जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर बड़ा अपडेट, इतने महीने तक नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट, टीम इंडिया में खेलने से पहले करना होगा यह काम!

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे. सि़डनी में खेले गए आखिरी टेस्ट में वे दूसरी पारी में बॉलिंग नहीं कर सके थे. इसके बाद उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर भी संकट गहरा गया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सेलेक्शन बहुत मुश्किल लग रहा है.

जसप्रीत बुमराह पहले भी पीठ की चोट को लेकर परेशान रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह सितंबर 2022 से अगस्त 2023 तक पीठ की चोट के चलते नहीं खेल पाए थे.

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे. सि़डनी में खेले गए आखिरी टेस्ट में वे दूसरी पारी में बॉलिंग नहीं कर सके थे. इसके बाद उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर भी संकट गहरा गया है. हालांकि साफ नहीं है कि उन्हें कौनसी चोट है. प्रसिद्ध कृष्णा ने सिडनी टेस्ट के दौरान बताया था कि बैक स्पाज्म है लेकिन बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया. अब एक रिपोर्ट में जसप्रीत बुमराह की चोट पर नई जानकारी सामने आई है. यह टीम इंडिया के लिए चिंताजनक है क्योंकि इसकी वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी का एक बड़ा हिस्सा मिस कर सकते हैं. 

दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह की पीठ में सूजन है. फ्रेक्चर नहीं है. उनके मार्च के पहले सप्ताह तक फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है. बुमराह को रिहैब के लिए बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भेजा जाएगा. वहां पर रिकवरी का ध्यान रखा जाएगा और वह तीन सप्ताह तक वहीं रहेंगे. लेकिन इसके बाद भी सीधे टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाएगी. उन्हें मैच फिटनेस साबित करने के लिए एक या दो प्रैक्टिस मैच खेलने होंगे.

जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सेलेक्शन होगा?

 

समझा जाता है कि अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुन सकती हैं. 12 फरवरी तक स्क्वॉड में बदलाव किया जा सकता है. तब तक सेलेक्टर्स को बुमराह की चोट पर अपडेट मिल जाएगा. अगर वह फिट रहे तो बने रहेंगे नहीं तो बदलाव किया जा सकता है. बुमराह मार्च के पहले सप्ताह तक फिट होंगे जिसका मतलब है कि अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए तब भी भारत के ग्रुप स्टेज के मैचों में नहीं खेल सकेंगे.


बुमराह पहले भी पीठ की चोट को लेकर परेशान रहे हैं. सितंबर 2022 से अगस्त 2023 तक वे इसी वजह से नहीं खेल पाए थे. तब उन्हें सर्जरी की मदद लेनी पड़ी थी. वापसी के बाद से उन्होंने लगातार कमाल का खेल दिखाया. भारत के वर्ल्ड कप 2023 फाइनल तक पहुंचने, 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने में उनका गजब का योगदान रहा. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने 32 विकेट लिए थे जो सीरीज में सर्वाधिक थे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share