इंग्लैंड की टीम ने कभी नहीं सोचा होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अंत टीम के लिए बिना जीत के होगा. इंग्लैंड को अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. इंग्लैंड को अंतिम मुकाबले में 7 विकेट से हार मिली. इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 179 रन पर ढेर हो गई. अंत में साथ अफ्रीका ने 29.1 ओवरों में 3 विकेट गंवा 183 रन बना जीत हासिल कर ली. इंग्लैंड की टीम के लिए आखिरी मैच में व्हाइट बॉल फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले जोस बटलर ने अब हार के बाद बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
टीम पर निकाला गुस्सा
बटलर ने हार के बाद कहा कि, मेरी टीम के लिए एक बेहद खराब प्रदर्शन है. हमने आज बिल्कुल भी अच्छा नहीं किया. हमारी टीम आत्मविश्वास के बिना खेल रही थी. काफी अच्छी पिच थी लेकिन धीमी थी. हम अब किसी की तारीफ नहीं करने वाले हैं और ये नहीं बताने वाले हैं कि किसने बैट के साथ क्या किया. हमको एक ग्रुप के तौर पर नतीजा नहीं मिल पा रहा है और इसी से हमारा आत्मविश्वास दूर हो जाता है. अब समय आ गया है कि सभी जाएं, सबकुछ बदले और मेहनत करें.
अब सबकुछ टॉप लोगों और मैक्कलम पर निर्भर करता है
बटलर ने आगे कहा कि, अब ड्रेसिंग रूम में और बाहर के सभी लोगों के लिए यह एक बड़ा मौका है कि वे अपना हाथ आगे बढ़ाएं और कहें कि वे इन व्हाइट-बॉल टीमों का हिस्सा बनना चाहते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रतिभा मौजूद है. मुझे यकीन है कि ब्रेंडन और टॉप पर बैठे लोग कुछ प्लान बनाएंगे, और यह लोगों पर भी निर्भर करता है कि वे कहें कि वे किसी चीज का हिस्सा बनना चाहते हैं और इस टीम को वापस उस स्थिति में लाना चाहते हैं जहां इसे होना चाहिए.
बटलर ने 2022 विश्व कप को लेकर कहा कि, वह एक शानदार समय था. विश्व कप जीतने वाला कप्तान बनना अविश्वसनीय रूप से गर्व का पल है. कप्तानी में वह सबसे अच्छा दिन था. रूट का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि, जो हमेशा से इंग्लिश क्रिकेट के लिए एक चमकता हुआ प्रकाश और एक बेहतरीन उदाहरण रहा है. हमने कप्तानी छोड़ने के बाद से उन्हें अपने खेल को नए स्तरों पर ले जाते देखा है.
ये भी पढ़ें: