केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी, रोहित की लिस्ट में हुए शामिल

केन विलियमसन ने इतिहास रच दिया है. विलियमसन अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से 19000 रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन चुके हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

शतक ठोकने के बाद केन विलियमसन

Highlights:

केन विलियमसन ने इतिहास रच दिया है

विलियमसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 19000 रन पूरे कर लिए हैं

न्यूजीलैंड के स्टार बैटर केन विलियमसन ने इतिहास रच दिया है. साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है. ऐसे में अब केन विलियमसन इंटरनेशनल क्रिकेट में 19000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये कमाल किया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लाहौर में खेला जा रहा है. विलियमसन को इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 27 रन की जरूरत थी. ऐसे में 19वें ओवर में एक सिंगल लेकर उन्होंने ये कमाल किया. 

विलियमसन अब दुनिया के 16वें क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 19000 रन पूरे कर लिए हैं. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर (भारत): 34,357
कुमार संगकारा (श्रीलंका): 28,016
विराट कोहली (भारत): 27,598
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया): 27,483
महेला जयवर्धने (श्रीलंका): 25,957
जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका): 25,534
राहुल द्रविड़ (भारत): 24,208
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज): 22,358
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका): 21,032
शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज): 20,988
जो रूट (इंग्लैंड): 20,724
इंजमाम-उल-हक (पाकिस्तान): 20,580
एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका): 20,014
रोहित शर्मा (भारत): 19,624
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज): 19,593
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड): 19,000*

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

केन विलियमसन – 19,000*
रॉस टेलर – 18,199
स्टीफन फ्लेमिंग – 15,289
ब्रेंडन मैक्कलम – 14,676
मार्टिन गप्टिल – 13,463

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला केन विलियमसन का इंटरनेशनल क्रिकेट का 384वां मुकाबला है. ऐसे में 440वीं पारी में उन्होंने 19000 रनों का आंकड़ा पार किया है. ऐसे में वो इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के चौथे सबसे तेज बैटर बन गए हैं. 

विराट कोहली 19000 रन तक पहुंचने वाले दुनिया के सबसे तेज क्रिकेटर हैं. उन्होंने 399वें पारी में ये कमाल किया था. इसके बाद सचिन 432 पारी और फिर ब्रायन लारा का नाम आता है जिन्होंने 433 पारी में इस मुकाम तक पहुंचे.

सबसे तेज 19,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली (भारत) – 399 पारी

सचिन तेंदुलकर (भारत) – 432 पारी

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 433 पारी

केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) – 440 पारी

जो रूट (इंग्लैंड) – 444 पारी

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 444 पारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड की पारी की बात करें तो टीम की तरफ से रचिन रवींद्र ने 101 गेंदों पर 108 रन और केन विलियमसन ने 94 गेंद पर 102 रन ठोके. वहीं डेरिल मिचेल ने 49 रन बनाए. इस तरह न्यूजीलैंड ने आसानी से 350 रनों का आंकड़ा पार कर लिया.

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली वाली टीम को गौतम गंभीर ने दिया स्पेशल मैसेज, कहा - मैदान में बेरहम होकर...

टीम इंडिया को सिर्फ दुबई में खेलने से मिलने वाले एडवांटेज पर शमी ने रोहित और गंभीर की बात से दिया अलग बयान, कहा - जाहिर सी बात है हम...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share