पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने फैंस और क्रिकेट पंडितों से गुहार लगाई है. रिजवान ने कहा कि मैं यही चाहता हूं कि सभी हमें कमजोर समझते रहें. क्योंकि इससे अहम टूर्नामेंट में सफलता मिलती है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए रिजवान बेहद ज्यादा शांत दिखे. पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज करेगी. ये मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा. ऐसे में जब रिजवान ने टीम की सफलत और प्लानिंग को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीम पूरी तरह फोकस है और बाकी सबकुछ ऊपरवाले पर छोड़ रही है.
ADVERTISEMENT
रिजवान ने लगाई गुहार
पाकिस्तान की टीम ने साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद कमजोर टीम के तौर पर एंट्री की थी. इस दौरान टीम के कप्तान सरफराज अहमद ते. उनकी कप्तानी में टीम को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जीत मिली थी जहां ओवल के मैदान पर टीम ने भारत को हराया था. बेहद कम लोगों को यकीन था कि ये टीम भारत को हरा देगी. लेकिन विराट कोहली की टीम को अंत में हार मिली.
साल 2017 में टीम बन चुकी है चैंपियन
वहीं साल 1992 वर्ल्ड कप के दौरान भी पाकिस्तान की टीम कमजोर नजर आ रही थी. लेकिन फिर इमरान खान की टीम ने 50 ओवर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया था. रिजवान ने कहा कि, अगर ऐसे ही जीत मिलती है तो प्लीज हमें कमजोर समझते रहें. उम्मीद है कि हम जीत जाएंगे.
बता दें कि पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में मोहम्मद रिजवान टीम की कप्तानी कर रहे हैं. रिजवान ने कहा कि उनकी टीम काफी मेहनत कर रही है और अपने बेसिक्स पर ध्यान दे रही है. एक खिलाड़ी के तौर पर हमें कुछ चीजों में सुधार करना है और हम ये कर रहे हैं.
रिजवान ने कहा कि, इसमें कोई दो राय नहीं कि पाकिस्तान की टीम ने सफलता हासिल की है. हमारे देश से कुछ महान खिलाड़ी निकले हैं. वर्तमान में भी युवा खिलाड़ी सीखने पर जोर देते हैं. मुझे लगता है कि अगर हम मेहनत करेंगे और अपने प्लान पर काम करेंगे तो भगवान हमारा साथ देगा.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT