साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा. लेकिन पहले मुकाबले से ठीक पहले ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स ने अपनी कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया. स्टार स्पोर्ट्स ने कमेंटेटर्स और प्रेजेंटर्स का ऐलान कर दिया है. स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 इंग्लिश और हिंदी, मराठी, बांग्ला, भोजपुरी, हरियाणवी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में मैच ब्रॉडकास्ट करेगा.
इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जो इंग्लिश पैनल है उसमें कई बड़े नाम हैं जिसमें सुनील गावस्कर, डेल स्टेन, रवि शास्त्री, रमीज राजा, एरोन फिंच,मैथ्यू हेडन, इयान बिशप और नासिर हुसैन शामिल हैं. वहीं हिंदी पैनल में आकाश चोपड़ा, सुरेश रैना, हरभजन सिंह और जतिन सप्रू हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कमेंट्री पैनल 2025 की पूरी लिस्ट.
अंग्रेज़ी: सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, रमिज राजा, डेल स्टेन, मैथ्यू हेडन, एरोन फिंच, नासिर हुसैन, इयान बिशप, साइमन डूल, इयान स्मिथ, माइकल एथरटन, दिनेश कार्तिक, पॉमी मबांगवा, शॉन पोलक, वसीम अकरम, इयान वार्ड, अतहर अली खान, कैस नायडू, मेल जोन्स, केटी मार्टिन और बाजिद खान.
हिंदी: सुरेश रैना, हरभजन सिंह, वकार यूनिस, रॉबिन उथप्पा, मोहम्मद कैफ, अंबाती रायडू, वहाब रियाज, पीयूष चावला, वरुण आरोन, जतिन सप्रू, संजय मांजरेकर, संजय बांगर और दीप दासगुप्ता.
भारतीय खिलाड़ियों को बड़ी खुशखबरी
टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान परिवार को साथ रखने की अनुमति मिल गई है, मगर इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक शर्त भी रख दी है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया की करारी हार के बाद बोर्ड ने कई नियमों में बड़े बदलाव किए थे, जिसमें परिवार को लेकर भी नियम शामिल था. जिसके अनुसार खिलाड़ियों के साथ परिवार तभी साथ में रह सकता है, जब वह 45 या उससे दिनों के दौरे पर हो और इस लंबे दौरे के दौरान खिलाड़ी का परिवार दो सप्ताह के लिए साथ में रह सकता है.
45 दिनों से कम दौरे के लिए प्लेयर्स को परिवार को साथ रखने की अनुमति नहीं थी, मगर अब चैंपिंयस ट्रॉफी के आगाज से पहले बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान परिवार को साथ रख सकते है, मगर इसके साथ एक शर्त भी है. प्लेयर्स को टूर्नामेंट के दौरान किसी एक मैच के लिए परिवार को साथ रखने के लिए बोर्ड से पहले अनुमति लेनी होगी.
खिलाड़ियों को अपनी पसंद के मैच के बारे में बोर्ड को सूचित करना होगा कि वह किस मैच में परिवार को साथ में रखना चाहता है और उसके अनुसार खिलाड़ी को अनुमति दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:
टीम इंडिया के जोखिमभरे फैसले का रियलिटी चेक, प्रैक्टिस सेशन के बाद रात में आई राहत वाली खबर, Video