टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और चैंपियंस ट्रॉफी टीम के रिजर्व लिस्ट में शामिल होने वाले शिवम दुबे ने अपने प्रदर्शन से कमाल कर दिया है. रणजी ट्रॉफी 2024-25 में इस खिलाड़ी ने मुंबई और विदर्भ के बीच मुकाबले के दौरान अच्छा खेल दिखाया. पेसर ने रेड बॉल से पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शिवम दुबे का नाम शामिल नहीं है. लेकिन इसके बावजूद वो डोमेस्टिक में धांसू खेल रहे हैं. शिवम दुबे ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीसरी बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.
रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में छा गए दुबे
शिवम दुबे ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में ये कमाल किया. दुबे के 5 विकेट की बदौलत विदर्भ की टीम ने 10 विकेट गंवा कुल 383 रन ठोके. इस गेंदबाज ने 11.5 ओवरों में 49 रन ठोके. ऑलराउंडर ने अपनी गेंदबाजी में पार्थ रेखड़े, करुण नायर और फिर अंत में रॉस्टन डायस और शम्स मुलानी को आउट किया.
दानिश मालेवर और ध्रुव शोरे ने विदर्भ के लिए किया कमाल
विदर्भ की बल्लेबाजी की बात करें तो दानिश मालेवार टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इस बल्लेबाज ने 79 रन ठोके. वहीं ध्रुव शोरे ने 74 रन की पारी खेली. हालांकि यहां कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं ठोक पाया.
बता दें कि बैटिंग में शिवम दुबे कुछ भी खास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. दुबे ने 2 सिर्फ 2 गेंदों का सामना किया और पवेलियन लौट गए. दुबे को यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज के साथ रिजर्व में रखा गया है. बीसीसीआई ने साफ कहा है कि रिजर्व खिलाड़ी भारत में ही रहेंगे और जब टीम को उनकी जरूरत होगी तब वो दुबई के लिए रवाना होंगे.
कैसे हैं दुबे के फर्स्ट क्लास आंकड़े
बता दें कि दुबे ने 25 फर्स्ट क्लास मैचों में 22 से ज्यादा की औसत के साथ कुल 58 विकेट तक पहुंच गए हैं. वहीं बल्ले से उन्होंने 1529 रन बनाए हैं. बल्लेबाजी में उनकी औसत 46.33 की रही है. 9 अर्धशतक के अलावा उन्होंने 4 शतक भी लगाए हैं. इस सीजन में वो अब तक सिर्फ 76 रन ही बना पाए हैं.
ये भी पढ़ें :-
टीम इंडिया के जोखिमभरे फैसले का रियलिटी चेक, प्रैक्टिस सेशन के बाद रात में आई राहत वाली खबर, Video