टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान परिवार को साथ रखने की अनुमति मिल गई है, मगर इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक शर्त भी रख दी है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया की करारी हार के बाद बोर्ड ने कई नियमों में बड़े बदलाव किए थे, जिसमें परिवार को लेकर भी नियम शामिल था. जिसके अनुसार खिलाड़ियों के साथ परिवार तभी साथ में रह सकता है, जब वह 45 या उससे दिनों के दौरे पर हो और इस लंबे दौरे के दौरान खिलाड़ी का परिवार दो सप्ताह के लिए साथ में रह सकता है.
45 दिनों से कम दौरे के लिए प्लेयर्स को परिवार को साथ रखने की अनुमति नहीं थी, मगर अब चैंपिंयस ट्रॉफी के आगाज से पहले बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान परिवार को साथ रख सकते है, मगर इसके साथ एक शर्त भी है.
शर्त के साथ अनुमति
बोर्ड प्लेयर्स को टूर्नामेंट के किसी एक मैच के लिए परिवार को साथ रखने की अनुमति देगा. हालांकि फोकस टीम बॉन्डिंग के साथ ही ये भी सुनिश्चित करने पर रहेगा कि खिलाड़ी बिना किसी व्यवधान के साथ हो. प्लेयर्स को टूर्नामेंट के दौरान किसी एक मैच के लिए परिवार को साथ रखने के लिए बोर्ड से पहले अनुमति लेनी होगी.
खिलाड़ियों को अपनी पसंद के मैच के बारे में बोर्ड को सूचित करना होगा कि वह किस मैच में परिवार को साथ में रखना चाहता है और उसके अनुसार खिलाड़ी को अनुमति दी जाएगी.
टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान और फिर दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी.
रिपोर्ट- नितिन श्रीवास्तव
ये भी पढ़ें :-