Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन को देख उड़ गए होंगे सात टीमों के होश, तीन घंटे में करीब 200 छक्‍के, दूसरे ग्राउंड में गिरी गेंदें, Video

 Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन को देख उड़ गए होंगे सात टीमों के होश, तीन घंटे में करीब 200 छक्‍के, दूसरे ग्राउंड में गिरी गेंदें, Video
टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली

Story Highlights:

टीम इंडिया का जबरदस्‍त प्रैक्टिस सेशन.

सभी खिलाड़ियों ने की बैटिंग प्रैक्टिस.

बल्‍लेबाजों ने लगाए लंबे-लंबे छक्‍के.

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने के लिए दुबई में जमकर पसीना बहा रही है. रोहित शर्मा एंड कंपनी 20 फरवरी को बांग्‍लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. अभियान से पहले टीम दुबई में आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस कर रही है. प्रैक्टिस सेशन के दूसरे दिन टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में हिस्‍सा ले रही बाकी सात टीमों के होश उड़ाने वाली बैटिंग प्रैक्टिस की. 

प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया के हर खिलाड़ी ने बैटिंग प्रैक्टिस की. दूसरे दिन टीम इंडिया ने करीब तीन घंटे नेट्स सेशन किया और इस  दौरान भारतीय खिलाडि़यों ने छक्‍कों की बारिश कर दी. नेट्स में करीब 200 छक्‍के लगे और भारतीय खिलाडि़यों के छक्‍के भी दूसरे ग्राउंड में गिरने वाले लगाए. खिलाड़ी नेट्स सेशन में बिल्‍कुल टी20  वाली एप्रोज में दिखे. 

बैटिंग प्रैक्टिस के साफ नजर आया कि बल्‍लेबाजों अपने रोल को लेकर काफी क्‍लीयर है. बल्‍लेबाजों को पता है कि अगर वो ओपन कर रहे हैं तो उन्‍हें किस तरह की बैटिंग करनी है. शुभमन गिल भी अपने रोल को लेकर काफी क्‍लीयर दिखे. ओपन करने पर वह पुल, कट, बाउंड्री को लेकर काफी क्‍लीयर दिखे.

गिल ने की सबसे ज्‍यादा बैटिंग प्रैक्टिस


शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ने सबसे ज्‍यादा प्रैक्टिस की. हर नेट्स में बैटिंग की. श्रेयस अय्यर ने भी जमकर प्रैक्टिस की. उनके बाद कप्‍तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बैटिंग के लिए आए. इस दौरान हार्दिक पंड्या ने उन्‍हें परेशान किया. पंड्या ने कोहली को बीट किया. भारतीय बल्‍लेबाजों ने इस दौरान लंबे लंबे शॉट की प्रैक्टिस की. 

Champions Trophy 2025 से ठीक पहले भारत को तगड़ा झटका, टीम को छोड़ घर लौटा दिग्‍गज, सामने आई बड़ी वजह!

ऋषभ पंत की चोट पर Champions Trophy 2025 से पहले टेंशन बढ़ाने वाली अपडेट, दुबई से आई बुरी खबर

WPL 2025 : रेणुका-जॉर्जिया की कहर गेंदबाजी और स्मृति की धमाकेदार बैटिंग से जीती RCB, दिल्ली को 8 विकेट से बुरी तरह दी मात