WPL 2025 : रेणुका-जॉर्जिया की कहर गेंदबाजी और स्मृति की धमाकेदार बैटिंग से जीती RCB, दिल्ली को 8 विकेट से बुरी तरह दी मात

WPL 2025 : रेणुका-जॉर्जिया की कहर गेंदबाजी और स्मृति की धमाकेदार बैटिंग से जीती RCB, दिल्ली को 8 विकेट से बुरी तरह दी मात
स्मृति मांधना और रेणुका सिंह

Story Highlights:

WPL 2025 में RCB का विजयी अभियान जारी

RCB ने दिल्ली को दी मात

स्मृति मांधना ने खेली तूफानी पारी

वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) में डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी का विजयी अभियान जारी है. आरसीबी ने पहले मुकाबले में गुजरात जायन्ट्स को छह विकेट से हार का स्वाद चखाया. जबकि दूसरे मुकाबले में  रेणुका सिंह और जॉर्जिया की कहर बरपाती गेंदबाजी (3-3 विकेट) से दिल्ली को पहले 141 रन पर रोका. उसके बाद आरसीबी ने आसानी से कप्तान स्मृति मांधना (81 रन) और डानी व्याट (42) की पारी से मैच को आठ विकेट से अपने नाम कर लिया. इस तरह पिछले सीजन की विजेता आरसीबी अब दो मैचों में दो जीत से अंकतालिका में टॉप पर काबिज है. 

141 रन ही बना सकी दिल्ली


वडोदरा में खेले जाने वाले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाज करने उतरी. लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही और 87 रनों तक पांच विकेट गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद भी दिल्ली के लिए कोई भी बैटर कुछ ख़ास नहीं कर सकी. उनके लिए सिर्फ जेमिमा रोड्रिग्ज 22 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 34 रन बना सकी. जबकि 19 गेंद में दो चौके से 23 रन साराह ब्रायस ने बनाए. जिससे दिल्ली की टीम ने 19.3 ओवर में 141 रन बनाए. रेणुका सिंह और जॉर्जिया ने तीन-तीन विकेट झटके. 

स्मृति का गरजा बल्ला 

142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आरसीबी के लिए उनकी सलामी बैटर और कप्तान स्मृति मांधना के साथ डानी उतरी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए ही 100 से अधिक रन की ओपनिंग साझेदारी करके न सिर्फ मैच को हल्का कर दिया. बल्कि अपनी टीम को आसान जीत दिलाई. उनके लिए डानी 33 गेंद में सात चौके से 42 रन बनाकर चलती बनी. जिससे 107 रन पर ओपनिंग साझेदारी का अंत हुआ. लेकिन स्मृति ने एक छोर संभाले रखा और 47 गेंद में 10 चौके और 3 छक्के से 81 रन की पारी खेली. जिससे आरसीबी ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 146 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. 

ये भी पढ़ें :-