टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान से आई राहतभरी खबर, चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले धाकड़ गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर हुआ

टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान से आई राहतभरी खबर, चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले धाकड़ गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर हुआ
रोहित शर्मा

Story Highlights:

न्‍यूजीलैंड को तगड़ा झटका

लॉकी फर्ग्‍युसन चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

टीम इंडिया को पाकिस्‍तान से चैंपियंस ट्रॉफी से पहले राहतभरी खबर मिली है. भारत को तंग करने वाला धाकड़ गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्‍लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्‍तान और फिर दो मार्च को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी. न्‍यूजीलैंड की चुनौती को टीम इंडिया के लिए ग्रुप स्‍टेज में काफी मुश्किल मानी जा रही है,  मगर इस टक्‍कर से पहले भारत को राहतभरी खबर मिल गई .

पाकिस्‍तान से घर लौटेंगे फर्ग्‍यूसन

न्यूजीलैंड क्रिकेट की मेडिकल टीम का कहना है कि फर्ग्‍यूसन टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए समय पर फिट नहीं हो पाएंगे. वह रिहैब शुरू करने के लिए घर लौटेंगे. वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए. उनके पहले बेन सियर्स भी चोट के कारण बाहर हो गए थे और उनकी जगह तेज गेंदबाज जैकब डफी को शामिल किया गया था.

इससे पहले फर्ग्यूसन को संयुक्त अरब अमीरात की इंटरनेशनल लीग टी20 में डेजर्ट वाइपर्स के लिए खेलते समय हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी और वह हाल में खत्‍म हुई दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे. 

ये भी पढ़ें :- 

Champions Trophy 2025 से ठीक पहले भारत को तगड़ा झटका, टीम को छोड़ घर लौटा दिग्‍गज, सामने आई बड़ी वजह!