टीम इंडिया के दुबई में ही चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर न्यूजीलैंड के सूरमा का पैट कमिंस-नासिर हुसैन को मुंहतोड़ जवाब, कहा- क्या मतलब है कि...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने टीम इंडिया के दुबई में रहकर खेलने पर मिलने वाले फायदे के दावों को खारिज किया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

माइकल ब्रेसवेल

Highlights:

भारतीय टीम सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान नहीं गई.

चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेली जा रही है जिसमें भारत के सभी मैच दुबई में रखे गए.

ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, साउथ अफ्रीका के रसी वान डर डसन और इंग्लैंड के नासिर हुसैन व माइक आथर्टन ने भारत के दुबई में ही खेलने पर सवाल उठाए थे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने टीम इंडिया के दुबई में रहकर खेलने पर मिलने वाले फायदे के दावों को खारिज किया है. उनका कहना है कि इस मसले पर ही अड़े रहने का कोई मतलब नहीं है. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं. लेकिन अभी दोनों के बीच आखिरी ग्रुप मैच बचा है जो 2 मार्च को खेला जाएगा. यह टक्कर दुबई में होगी.

भारतीय टीम सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान नहीं गई. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेली जा रही है जिसमें भारत के सभी मैच दुबई में रखे गए. वह 4 मार्च को सेमीफाइनल भी यहीं पर खेलेगी और फाइनल में पहुंची तो वह भी दुबई में ही होगा. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, साउथ अफ्रीका के रसी वान डर डसन और इंग्लैंड के नासिर हुसैन व माइक आथर्टन ने भारत के दुबई में ही खेलने पर सवाल उठाए थे. उनका कहना था कि इससे भारत को फायदा मिलता है क्योंकि वह एक ही शहर में है और एक ही वेन्यू पर खेल रहा है. वहीं बाकी टीमों को यात्रा करनी पड़ती है. न्यूजीलैंड ने अपने पहले दो मुकाबले पाकिस्तान में खेले और अब वह दुबई पहुंची है.

ब्रेसवेल ने भारत के दुबई में मैचों पर क्या कहा

 

ब्रेसवेल ने भारत के खिलाफ मैच से पहले इस मसले पर पूछे गए सवाल पर कहा, 'देखिए जो है सो है. इसका फैसला हो चुका है और अब यही है. अब क्या मतलब है कि इस पॉइंट पर अड़े रहें. यह चीजों को उत्साहजनक बनाने का हिस्सा है. मुझे निजी तौर पर लगता है कि अलग मैदान पर आना और वहां के हालात के हिसाब से ढलना उत्साहित करता है. इसके अलावा कुछ नहीं कह सकता कि हम अलग-अलग कंडीशन में खेलने और सीखने को लेकर उत्साहित हैं.'

ब्रेसवेल बोले- दुबई में स्पिनर्स को मिलेगी मदद

 

ब्रेसवेल ने कहा कि दुबई कि पिच से स्पिनर्स को मदद मिलेगी और मैच से पहले ट्रेनिंग करना बेहतर रहेगा. उन्होंने कहा, 'विकेट्स देखकर लगता है कि उनसे स्पिन को मदद होगी. इसलिए अच्छा होगा कि जितना जल्दी हो उतना विकेट्स के हिसाब से ढला जाए. निश्चित रूप से हमें पाकिस्तान की पिचेज पर मजा आया था. और मुझे लगता है कि हमारे पास एक संतुलित टीम है जो किसी भी हालात में खेल सकती है.' 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share