मोहम्मद रिजवान की न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद निकली हेकड़ी, रोहित शर्मा की टीम को लेकर दे दिया चौंकाने वाला बयान

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 60 रन से हार मिली. जीत के हीरो रहे विल यंग और टॉम लैथम रहे. दोनों ने धमाकेदार शतक ठोका.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान बाबर आजम से मजाक करते मोहम्मद रिजवान

Highlights:

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 60 रन से हरा दिया

न्यूजीलैंड की तरफ से विल यंग और लैथम ने शतक ठोका

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के अभियान की शुरुआत सबसे खराब रही, क्योंकि बुधवार, 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में टूर्नामेंट के पहले मैच में उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने विल यंग (113 गेंदों पर 107 रन) और टॉम लैथम (104 गेंदों पर 118 रन) के शानदार शतकों की बदौलत 50 ओवरों में 320/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में, विलियम ओ'रुरके (3/39) और मिचेल सैंटनर (3/66) की शानदार गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवरों में 260 रनों पर ढेर हो गई.

डिफेंडिंग चैंपियन ने अपनी शुरुआत बेहद खराब तरीके से की और अब वह टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है. पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन ने एक बार फिर उनके प्रशंसकों को निराश कर दिया, जो पूरे मैच के दौरान उनके समर्थन में खड़े रहे, क्योंकि लगभग 30 सालों के बाद किसी आईसीसी इवेंट उनकी वापसी हुई है.  इस बीच हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने चौंकाने वाला बयान दिया है. 

रिजवान ने किया भारत को चैंलेंज

रिजवान ने मैच के बाद कहा कि, "मुझे लगता है कि उन्होंने काफी सही लक्ष्य बनाया, हमें उम्मीद नहीं थी कि वे 320 रन बना पाएंगे. जब हमने शुरुआती विकेट लिए तो हमें लगा कि हम 260 रन बना लेंगे. विल यंग-लैथम की साझेदारी महत्वपूर्ण थी. हमने कोशिश की, लेकिन उन्होंने बहुत समझदारी से खेला और इसीलिए वे उस स्कोर तक पहुंच पाए. पिच पर शुरुआत में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन विल यंग और लैथम की पारी महत्वपूर्ण थी. अंत के ओवरों में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और इसीलिए उन्होंने वह स्कोर बनाया. 

रिजवा ने फखर की चोट पर पर कहा कि, स्कैन से पता चलेगा कि अंत में आखिर क्या होगा. हमने दो बार लय खो दी, पहले डेथ ओवरों में और फिर बल्ले से पावरप्ले में. फखर जमां को खोना महत्वपूर्ण था. हम यह सोचकर खुद पर दबाव नहीं डालना चाहते थे कि हम गत विजेता हैं. यह मैच खत्म हो गया है और अगला मैच (भारत के खिलाफ) हमारे लिए एक सामान्य मैच है.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा का चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा बयान, कहा- टीम इंडिया के ये खिलाड़ी हमें ट्रॉफी जिता सकता है

हारिस रऊफ का चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक का सबसे घटिया डेब्यू, पाकिस्तान की लुटिया डुबोई, पहले मैच में लगा करियर पर बड़ा दाग

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share