ICC Champions Trophy 2025 : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकशदीप जहां चोटिल होकर बाहर चल रहे हैं. वहीं टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह पर भी संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं. इस बीच भारत के लिए साल 2023 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने वाले मोहम्मद शमी को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है.
ADVERTISEMENT
शमी कबसे हैं बाहर ?
दरअसल, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से मोहम्मद शमी पहले एंकल सर्जरी और उसके बाद घुटने की सुजन के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. शमी पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में बंगाल की टीम से खेल रहे हैं लेकिन अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए फिटनेस साबित नहीं कर सके हैं. टीम इंडिया अब 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ घर में पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके लिए शमी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.
मोहम्मद शमी की वापसी पर बड़ी अपडेट
मोहम्मद शमी अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले घर में खेली जाने वाली लिस्ट-ए प्रतियोगिता विजय हजारे ट्राफी में बंगाल की टीम से प्री क्वार्टरफाइनल खेलते नजर आएंगे. क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार प्री क्वार्टरफाइनल मैच के दौरान टीम इंडिया के चयन समिति के सदस्य शमी के प्रदर्शन का बारीकी से आकलन करने के लिए बड़ौदा में होने वाले नॉकआउट मैचों में नजर आ सकते हैं. शुरुआती संकेत बताते हैं कि उनकी गेंदबाजी पर कोई असर नहीं पड़ा है और वे काफी हद तक ठीक हैं. हालांकि उनकी वापसी के लिए एनसीए की मंजूरी अनिवार्य है, जिससे शमी को लेकर अब शुभ संकेत मिलते नजर आ रहे हैं.
आकशदीप बाहर तो बुमराह का क्या होगा ?
वहीं ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चोटिल होने वाले आकशदीप इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट से बाहर रहने वाले हैं. पीठ दर्द के कारण आकशदीप कम से कम एक महीने तक क्रिकेट से दूर रह चुके हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर भी संदेह जारी है. क्योंकि चयनकर्ता उनकी एनसीए की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि उन्हें उम्मीद है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी (19 फरवरी-9 मार्च) के लिए फिट हो जाएंगे, लेकिन पीठ में ऐंठन के कारण सिडनी में दूसरी पारी में गेंदबाजी करने में असमर्थ रहे इस तेज गेंदबाज को एनसीए में फिटनेस साबित करना होगा. 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा.
ये भी पढ़ें:
'विराट कोहली ने अपनी प्रतिष्ठा खो दी है', RCB के पूर्व हेड कोच ने कसा तंज, कहा- BGT में तुमने जो...