जोस बटलर के कप्तानी छोड़ने के बाद नासिर हुसैन इस खिलाड़ी को बनाना चाहते हैं इंग्लैंड का नया कप्तान, कहा- 'आगे देखो और सीखो'

नासिर हुसैन ने जोस बटलर के कप्तानी छोड़ने के बाद कहा है कि टीम को अब हैरी ब्रूक को कप्तान बनाना चाहिए था. ब्रूक को इस तरह सीखने का समय मिलेगा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

जो रूट, हैरी ब्रूक और बेन डकेट

Highlights:

हुसैन ने कहा कि हैरी ब्रूक को कप्तानी की जिम्मेदारी देनी चाहिए

ब्रूक को सीखने का समय मिलेगा

जोस बटलर के इंग्लैंड के वाइट-बॉल कप्तान के पद से हटने के बाद नासिर हुसैन ने हैरी ब्रूक को कप्तान बनाने का सपोर्ट किया है और इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड से जल्द से जल्द इस बदलाव को लागू करने के लिए कहा है.  2019 में वनडे विश्व कप और उसके बाद 2022 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम लिमिटेड ओवरों में ज्यादा खास नहीं कर पा रही है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज में बाहर होने के बाद बटलर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. 2022 में टी20 विश्व कप जीतने के बावजूद, इंग्लैंड को वनडे फॉर्मेट में झटका लगा और वह भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा.

ब्रूक को मिलनी चाहिए जिम्मेदारी

हुसैन ने कहा कि ब्रूक जैसे खिलाड़ी को अगर आगे जिम्मेदारी दी जाती है तो ये सही रहेगा क्योंकि अगर आप किसी और को कुछ समय के लिए कप्तान बनाते हो तो ये सही नहीं रहेगा. हुसैन ने कहा कि, “हैरी ब्रूक कप्तानी संभालने के लिए बेस्ट उम्मीदवार हैं. "इंग्लैंड के लिए आने वाले महत्वपूर्ण क्रिकेट को देखते हुए, आपको यह पूछना होगा कि क्या आप उस युवा खिलाड़ी पर दबाव डालना चाहते हैं, जिसके पास घर पर भारत की सीरीज, विदेश में एशेज और फिर भारत और श्रीलंका में टी20 विश्व कप है. या आप जेम्स विंस, सैम बिलिंग्स या लुईस ग्रेगरी जैसे अनुभवी घरेलू और फ्रैंचाइज कप्तानों के साथ कामचलाऊ विकल्प चुनते हैं?

उन्होंने ब्रूक की नियुक्ति को एक कदम आगे के रूप में समर्थन दिया है, लेकिन एक युवा खिलाड़ी पर नेतृत्व का बोझ डालने में शामिल जोखिम से भी सावधान रहने के लिए कहा है. "मुझे लगता है कि इंग्लैंड पीछे नहीं देखता; वे आगे देखते हैं. अगर उन्हें लगता है कि ब्रूक अगले कप्तान हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द उनके पास जाना चाहिए ताकि वे सीखना शुरू कर सकें. लेकिन जाहिर है, चेतावनी यह है कि इससे उनके लिए बहुत कुछ बढ़ जाएगा."

हुसैन ने कहा कि बटलर का पद छोड़ने फैसला दुखदायी है, लेकिन कुल मिलाकर यह सही कदम है. उन्हें लगता है कि नेतृत्व की ज़िम्मेदारी के कारण उनकी खुद की फॉर्म पर असर पड़ा है, जिसके कारण जब टीम को सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी, तब रन नहीं बना पाए. हुसैन ने कहा, "जब इंग्लैंड के कप्तान को पद छोड़ना पड़ता है, तो यह हमेशा बहुत दुखद होता है, और आप देख सकते हैं कि जोस कितने भावुक थे. यह दुनिया का सबसे अच्छा काम है, जब तक कि आपको इसे छोड़ना न पड़े, और वह पल वाकई बहुत दुख देता है." "लेकिन यह सही फ़ैसला है. कप्तान बनने के बाद से उनकी फॉर्म में काफ़ी गिरावट आई है, ख़ासकर पिछले कुछ सालों में. वह इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन व्हाइट-बॉल खिलाड़ी हैं, और कप्तानी ने उनके जरिए खोए गए रनों की भरपाई के लिए वो ज्यादा बैलेंस नहीं बना पाए. 
 

ये भी पढ़ें: 

टीम इंडिया पर भारी संकट! रोहित शर्मा नहीं ये खिलाड़ी होगा न्यूजीलैंड के सामने मैच से बाहर, जानिए कैसी होगी Playing XI?

Champions Trophy: साउथ अफ्रीका के कप्‍तान टेंबा बावुमा इंग्‍लैंड के खिलाफ बड़े मैच से अचानक क्‍यों हो गए बाहर? जानें वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share