NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ी, ध्वस्त किए सारे रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की पहली पारी का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है. न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट गंवा कुल 362 रन ठोके.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

शतक ठोकने के बाद जश्न मनाते रचिन रवींद्र

Highlights:

न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 362 रन ठोक दिए

न्यूजीलैंड की तरफ से विलियमसन और रचिन ने शतक ठोका

न्यूजीलैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड की टीम के नाम अब चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के पहली पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड हो चुका है जो 6 विकेट गंवा 362 रन था. इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में था जब इंग्लैंड ने 8 विकेट गंवा 351 रन ठोके थे. न्यूजीलैंड को इस स्कोर तक पहुंचाने में सबसे अहम योगदान रचिन रवींद्र और केन विलियमसन के शतक का रहा. 

रचिन और विलियमसन का शतक

न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन और विल यंग ने 48 रन की साझेदारी की. रवींद्र को इसके बाद विलियमसन का साथ मिला और फिर दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 210 के पार पहुंचा दिया. रवींद्र हालांकि शतक बनाने के बाद आउट हो गए. वहीं विलियमसन को अब डेरिल मिचेल का साथ मिला. मिचेल ने 59 रन और फिलिप्स ने 49 रन ठोके. विलियमसन ने शतक बनाया. न्यूजीलैंड ने आखिरी 10 ओवरों में 100 रन ठोके और टीम ने 6 विकेट गंवा 362 रन बना लिए.

क्रिकबज के अनुसार, न्यूजीलैंड ने ICC वनडे टूर्नामेंट नॉकआउट में तीसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर दर्ज किया. इसने जोहान्सबर्ग में 2003 के वनडे विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के 359/2 के स्कोर को पीछे छोड़ दिया.

ICC ODI टूर्नामेंट नॉकआउट में सबसे ज्यादा स्कोर

397/4 - IND vs NZ, मुंबई , CWC 2023 SF
393/6 - NZ vs WI, वेलिंगटन, CWC 2015 QF
362/6 - NZ vs SA, लाहौर, CT 2025 SF
359/2 - AUS vs IND, जोहानिसबर्ग, CWC 2003 फाइनल
338/4 - PAK vs IND, द ओवल, CT 2017 फाइनल

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा पहली पारी का स्कोर

362/6 - NZ vs SA, लाहौर, 2025 SF
351/8 - ENG vs AUS, लाहौर, 2025 (हारे हुए)
347/4 - NZ vs USA, द ओवल, 2017
338/4 - PAK vs IND, द ओवल, 2017 फाइनल
331/7 - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, कार्डिफ, 2013
 

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली वाली टीम को गौतम गंभीर ने दिया स्पेशल मैसेज, कहा - मैदान में बेरहम होकर...

टीम इंडिया को सिर्फ दुबई में खेलने से मिलने वाले एडवांटेज पर शमी ने रोहित और गंभीर की बात से दिया अलग बयान, कहा - जाहिर सी बात है हम...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share