Champions Trophy 2025 NZ Squad : पाकिस्तान और दुबई में अगले माह 19 फरवरी से होने वाली आईसीस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. जिसकी कप्तानी केन विलियमसन और टॉम लाथम नहीं बल्कि मिचेल सैंटनर करते नजर आएंगे. न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर की कप्तानी में साल 2013 और साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाले केन विलियमसन प्रमुख भूमिका निभाते नजर आएंगे.
ADVERTISEMENT
न्यूजीलैंड ने शामिल किए 5 तेज गेंदबाज
न्यूजीलैंड की टीम में धाकड़ तेज गेंदबाजों के तिकड़ी विल ओ'रूर्के, बेन सियर्स और नाथन स्मिथ को शामिल किया गया है. जबकि अपने करियर का पांचवां आईसीसी टूर्नामेंट खेलने वाले लॉकी फर्ग्यूसन को भी टीम में बनाए रखा. लॉकी फर्ग्यूसन इससे पहले दो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और दो टी20 वर्ल्ड कप भी न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके हैं. इसके अलावा हाल ही में 150 वनडे विकेट न्यूजीलैंड के लिए हासिल करने वाले तेज गेंदबाज मैट हेनरी को भी टीम में जगह मिली है.इस तरह न्यूजीलैंड की टीम ने पांच तेज गेंदबाजों को टीम में रखा है.
स्पिन में सैंटनर का साथ देंगे ये धुरंधर
वहीं पाकिस्तान और दुबई की पिचों पर स्पिन गेंदबाजी के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर प्रमुख स्पिनर के रोल में नजर आएंगे. जबकि उनके साथ माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र सहायक भूमिका निभाते नजर आएंगे.
बल्लेबाजी में केन विलियमसन और टॉम लाथम अपने अनुभव का इस्तेमाल करते नजर आएंगे. जबकि उनके साथ मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल और विल यंग भी अपने बल्ले का जलवा दिखाते नजर आएंगे.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड की टीम (Champions Trophy 2025 NZ Squad ) :- मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.
न्यूजीलैंड के ग्रुप स्टेज के मैच:
19 फरवरी - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
24 फरवरी - बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
2 मार्च - भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई
ये भी पढ़ें