चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रन से हराकर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया है. पाकिस्तान को 321 रन का लक्ष्य मिला था ऐसे में पाकिस्तान की पूरी टीम 260 रन पर ढेर हो गई. लेकिन इस हार के बाद अब बाबर आजम को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. इस हार का जिम्मेदार बाबर आजम को बताया जा रहा है जिन्होंने बेहद धीमी पारी खेली. बाबर ने 90 गेंदों पर 64 रन ठोके.
ADVERTISEMENT
52 डॉट गेंदें खेल न्यूजीलैंड का दिया साथ
बाबर आजम ने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. हालांकि यहां उनकी पारी की सबसे खराब बात ये रही कि बाबर ने 52 डॉट गेंदें खेलीं. इस दौरान बाबर की स्ट्राइक रेट 71 की थी. बाबर को मिचेल सैंटनर ने आउट किया.
बता दें कि बाबर आजम पहले ही अपनी वनडे रैंकिंग गंवा चुके हैं. वो वनडे में नंबर 1 थे लेकिन अब इस पायदान पर अब शुभमन गिल आ चुके हैं. बाबर आजम का अर्धशतक भी बेहद धीमा था. बता दें कि इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है. पाकिस्तान की टीम 321 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने पावरप्ले में सिर्फ 22 रन ठोके जो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है.
फखर जमां की कोशिश और आगा सलमान और खुशदिल शाह की तेज-तर्रार पारियों के बावजूद, मेजबान टीम शुरुआत में मिली हार से उबर नहीं पाई और 29 साल में अपनी मेजबानी में पहली बार हो रहे आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई. बाबर ने 15.6 से 32.1 के बीच 45 गेंदों का सामना करने के बावजूद एक भी बाउंड्री नहीं लगाई.
ये भी पढ़ें :-