ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बीते दिन लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मैच खेला गया. इस मैच की शुरुआत में जब दोनों टीमें नेशनल एंथम के लिए मैदान पर आई तो उस समय भारत का राष्ट्रगान बज गया था, जिसके बाद स्टेडियम में शोर मच गया. दर्शक भी हैरान रह गए थे. हालांकि भारतीय राष्ट्रगान को एक सेकंड के बाद रोक दिया गया है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भारत का राष्ट्रगान बजने पर भड़क गया है और उसने बड़ा कदम उठाया.
ADVERTISEMENT
लाहौर में भारत का राष्ट्रगान बजने पर उसने आईसीसी को दोषी ठहराते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. यह तब हुआ जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम अपने अपने एंथम शुरू होने से पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में लाइन में खड़े थे. आईसीसी के एक करीबी सूत्र ने इसकी पुष्टि की है कि पीसीबी ने इस घटना को लेकर आईसीसी को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है. पीटीआई के अनुसार सूत्र ने कहा-
पीसीबी ने साफ तौर पर कहा कि इस गड़बड़ के लिये आईसीसी जिम्मेदार है और उसे सफाई देनी होगी.
उन्होंने आगे कहा-
चूंकि भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेल रही है तो यह समझ से परे है कि उनका राष्ट्रगान प्ले लिस्ट से गलती से कैसे बज गया.
दुबई में भारत के मुकाबले
भारतीय टीम के सारे मैच दुबई में हो रहे हैं. भारतीय टीम ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा करने से साफ मना कर दिया था, जिसके बाद टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है. भारत और पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में 23 फरवरी को दुबई में टकराएगी.
पीसीबी ने इससे पहले भी आईसीसी को पत्र लिखा था कि भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में हुए मैच के दौरान उसके नाम का लोगो टीवी स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया. आईसीसी ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि यह गलती से हुआ है और दुबई में सारे मैचों में लोगो दिखाया जायेगा, जिसमें पाकिस्तान का नाम होगा.
ये भी पढ़ें :-