'पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर करके जिम्बाब्वे से सीरीज खिलाओ', ICC टूर्नामेंट के बीच बाबर आजम के भाई ने क्यों कहा ऐसा ?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में हारने वाली पाकिस्तान टीम को बाबर आजम के चचेरे भाई और पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने जमकर सुनाया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान बाबर आजम से मजाक करते मोहम्मद रिजवान

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का बुरा हाल

पाकिस्तान को पहले मैच में मिली हार

पाकिस्तान को बाबर आजम के भाई ने कोसा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा. कराची के मैदान में पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के सामने पहले मुकाबले में 60 रन से बुरी तरह हार मिली. इसके बाद से चारों तरफ पाकिस्तान टीम की आलोचनाओं का दौर जारी है. इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के चचेरे भाई कामरान अकमल ने विस्फोटक बयान देते हुए बड़ी मांग रख दी. 


कामरान अकमल ने क्या कहा ?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान टीम का लचर प्रदर्शन देखने के बाद पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने ARY न्यूज से बातचीत में कहा, 

जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच सीरीज हो रही है, इनको वहां जाकर खेलना चाहिए. अगर हम वहां जीतते हैं तो हम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के हकदार है. पिछले छह से सात सालों में पाकिस्तान क्रिकेट का लेवल काफी नीचे जा चुका है. 

कामरान अकमल ने न्यूजीलैंड टीम की तारीफ करते हुए आगे कहा, 

उनके तीन विकेट शुरू में गिर गए थे. इसके बावजूद उनकी टीम घबराई नहीं और उन्होंने समय लेकर स्ट्राइक रोटेट करने पर फोकस किया. एक मैच्योर टीम के खिलाड़ी यही करते हैं. 

पाकिस्तान के लिए करो या मरो जैसा हाल 


न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान ने सामने पहले खेलते हुए 320 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तानी बैटर पिच पर टिक नहीं सके और उनकी टीम 260 रन पर ढेर हो गई. जिससे पाकिस्तान टीम को अब भारत और बांग्लादेश के खिलाफ बाकी दोनों मुकाबले जीतने होंगे. तभी उनके लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की उम्मीदें ज़िंदा रहेंगी. 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा का ड्रेसिंग रूम के भीतर से ऐसा रौद्र रूप नहीं देखा होगा, केएल राहुल का कैच छूटा तो जाकिर की तरफ इशारा कर बोले- तुम्हारा...

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश पर जीत के बाद इशारों में पाकिस्तान को दिया मैसेज, कहा- 23 तारीख को आऊंगा फिर देखूंगा कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share