आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर जमकर सवाल खड़े हो रहे हैं. बांग्लादेश के सामने मैच के दौरान एक फैन जहां रचिन रवींद्र के गले पड़ गया था. वहीं अफगानिस्तान की टीम जब इंग्लैंड के सामने जश्न मना रही थी. तभी मैदान से भागकर आया एक फैन सीधे खिलाड़ी के पास आया और उसका गिरेबान तक पकड़ लिया. इस घटना की तस्वीर जमकर वायरल हुई तो पाकिस्तान की सिक्योरिटी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
ADVERTISEMENT
अफगान खिलाड़ी का फैन ने पकड़ा गिरेबान
दरअसल, लाहौर के मैदान में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने पहले खेलते हुए 325 रन का विशाल टोटल बनाया. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने जब आठ रन से जीत दर्ज की तो एक फैन मैदान में भागता हुआ और सीधा अफगानी खिलाड़ियों के बीच चला गया. इस दौरान खिलाड़ियों से जब फैन को अलग किया जा रहा था तो उसने अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी का गिरेबाज तक पकड़ लिया. जबकि बाद में उसे पाकिस्तान के सिक्योरिटी गार्ड मैदान से घसीटकर बाहर ले गए. इस घटना की तस्वीरें सामने आई तो दुनिया भर के फैंस पाकिस्तान की सिक्योरिटी का मजाक बना रहे हैं.
रचिन रवींद्र के साथ भी हुआ ऐसा
वहीं इससे पहले न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र जब बांग्लादेश के सामने बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी सुरक्षा घेरा तोड़कर एक फैन मैदान में घुसा और बाद में उसका कनेक्शन आतंकी समूह से निकला. इस फैन ने रचिन को पीछे से पकड़ने का प्रयास भी किया था. लेकिन वह कुछ कर पाता इससे पहले सुरक्षाकर्मी उसे पकड़कर मैदान से बाहर ले गए और घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें :-