चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत ऑस्ट्रेलिया को नहीं हो रही हजम, पैट कमिंस ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- रोहित शर्मा की टीम...

पैट कमिंस ने भारत की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि टीम के पास फायदा है और ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम एक ही मैदान पर अपने सभी मैच खेलेगी.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

जीत के बाद जश्न मनाते विराट- अक्षर, ट्रेनिंग के दौरान पैट कमिंस

Highlights:

भारत की जीत पर पैट कमिंस ने सवाल उठाए हैं

पैट कमिंस ने कहा कि टीम के पास दुबई के मैदान पर खेलने का फायदा है

पिंयस ट्रॉफी 2025 फिलहाल ग्रुप स्टेज पर है और अब तक पाकिस्तान के आयोजन या वहां की फेसिलिटी को लेकर किसी ने भी कोई सवाल नहीं उठाए हैं. टूर्नामेंट से पहले जिस तरह से ड्रामा हुआ था उससे लग रहा था कि टूर्नामेंट के दौरान भी काफी कुछ बवाल होगा. खासकर भारत- पाकिस्तान मैच से पहले. हालांकि टीम इंडिया ने अब तक दुबई के मैदान पर अपने 2 मैच खेल लिए हैं और दोनों में जीत हासिल कर ली है. हालांकि जब सभी के पास ये जानकारी पहुंची थी कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जा रही है और हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलेगी तो इसपर कई रिएक्शन भी आए. कई लोगों को लगा कि दुबई में खेलने से भारतीय टीम को फायदा पहुंचेगा. 

पैट कमिंस ने भी उठाए सवाल

हाल ही में याहू स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया के साथ बातचीत में पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया और कहा कि, मुझे लगता है कि ये अच्छा है कि टूर्नामेंट चल रहा है. लेकिन यहां भारत को फायदा है क्योंकि टीम इंडिया एक ही मैदान पर अपने सभी मैच खेल रही है. टीम पहले ही काफी मजबूत है और उनके पास अपने सभी मैच को एक ही मैदान पर खेलने का फायदा है. 

बता दें कि पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर हैं क्योंकि वो चोटिल हैं. 

भारत ने जीते लगातार दो मैच

भारतीय टीम की बात करें तो टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी. इस मैच में शुभमन गिल ने शतक ठोका था. वहीं दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में विराट ने शतक ठोका. इस तरह टीम इंडिया अब ग्रुप ए में टॉप पर है. भारतीय टीम 242 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और टीम इंडिया ने 42.3 ओवरों में 4 विकेट गंवा 244 रन बना दिए. विराट कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों पर 56 रन.

भारतीय टीम ने अपनी गेंदबाजी में भी विरोधी टीम को कोई मौका नहीं दिया. हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए. वहीं पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 62 रन सऊद शकील ने बनाए. 
 

ये भी पढ़ें: 

न्यूजीलैंड के कप्तान ने सेमीफाइनल में जाने के बाद रोहित शर्मा की टीम इंडिया को दी खुली चुनौती, कहा - अब उनकी टीम के सामने...

पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत पर सवाल उठाने वाले पैट कमिंस को देनी पड़ी सफाई, कहा- मैंने पक्के तौर पर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share