भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के साथ विदेशी दौरों पर पर्सनल शेफ ले जाने पर रोक लगा दी. चैंपियंस ट्रॉफी इस रोक के बाद भारत का पहला बड़ा टूर्नामेंट है जो विदेश में हो रहा है. इसके बाद भारतीय सितारे होटल के खाने के भरोसे ही हैं. विराट कोहली भी उन क्रिकेटर्स में हैं जो अपना पर्सनल शेफ रखते थे. उनके अलावा ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या भी इसी कैटेगरी में आते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम अभी दुबई में है. वहां पर 16 फरवरी को प्रैक्टिस का पहला दिन रहा. इस दौरान विराट कोहली ने पर्सनल शेफ नहीं होने की स्थिति में लोकल मैनेजर की मदद से अपने खाने का बंदोबस्त किया.
ADVERTISEMENT
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम जब प्रैक्टिस के लिए दुबई के आईसीसी क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पहुंची तब कोहली लोकल मैनेजर के साथ बात करते दिखे. दोनों ग्राउंड के मुख्य दरवाजे के पास खड़े होकर बात कर रहे थे. लोकल मैनेजर ने बड़े आराम से कोहली की बात सुनी. इसके बाद वे बाहर गए. जब वे वापस आए तब उनके हाथ में कागज का एक कैरी बैग था. यह बैग दुबई के रेस्तरां का था. इसमें खाने कुछ डब्बे थे. भारतीय टीम तीन घंटे की गहन प्रैक्टिस के बाद जब वापस होटल जा रही थी तब इन्हीं डिब्बों से खाना खा रहे थे. उन्होंने एक डिब्बा बचाया भी और इसे वे साथ लेकर गए.
भारतीय टीम ने फन एक्टिविटी से शुरू किया अभ्यास
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अपने पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान पूरी गंभीरता से अभ्यास किया. इसमें सभी खिलाड़ी शामिल हुए. कोहली अभ्यास के दौरान एकाग्रता की मूरत नजर आए. उन्होंने बल्लेबाजी का शानदार अभ्यास किया. साथ ही शुभमन गिल को कुछ टिप्स भी दिए. इससे पहले भारतीय टीम ने फन एक्टिविटी के साथ प्रैक्टिस शुरू की. इसके तहत रोहित शर्मा ने रैकेट के सहारे टेनिस गेंद को हवा में उछाला. फिर एक खिलाड़ी ने सिर पर हेलमेट पहनकर उसे किक और दूसरे खिलाड़ियों ने इसे लपका.
ये भी पढ़ें