आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की टीम को भले ही भारत के सामने फाइनल में हार मिली. लेकिन उसके धाकड़ बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने पांच मैचों में 263 रन बनाकर ना सिर्फ प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब जीता बल्कि गोल्डन बैट भी उनके नाम रहा. लेकिन अंत में ट्रॉफी नहीं जीत पाने से रवींद्र का दर्द बाहर आया और उन्होंने क्रिकेट खेल को लेकर बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
रचिन रवींद्र का दर्द आया बाहर
रचिन रवींद्र ने गोल्डन बैट और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीतने के बाद भारत से मिलने वाली हार पर कहा,
ये अवॉर्ड जाहिर तौरपर थोड़ा खट्टा और मीठा है. ये एक शानदार फाइनल मैच था लेकिन एक टीम के लिए खेलना काफी शनदार एहसास रहा. मुझे टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलना काफी पसंद आता है क्योंकि आप एक लक्ष्य के लिए खेलते हैं. मुझे अपने अतीत पर बहुत गर्व है और मैं बहुत से लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. लेकिन क्रिकेट एक क्रूर खेल है और टीम के सभी सदस्यों को अपनी भूमिका निभानी होती है. कोई भी स्थापित या नया खिलाड़ी नहीं होता बस हमें अपना काम करना होता है.
रचिन रवींद्र का दमदार रहा प्रदर्शन
वहीं रचिन रवींद्र की बात करें तो उन्होंने पांच मैचों में 263 रन बनाकर गोल्डन बैट जीता. रचिन ने इस दौरान सेमीफाइनल मैच सहित कुल दो शतक जड़े. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन वह ख़िताब नहीं जीत सकी. न्यूजीलैंड की टीम ने साल 2000 में भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था लेकिन इसके बाद से अभी तक वह सफेद गेंद के इस टूर्नामेंट में पीछे रही है.
ये भी पढ़ें :-
रोहित शर्मा की छाती और पेट में अचानक बैटिंग के दौरान क्या हुआ? ड्रेसिंग रूम से भागकर आया डॉक्टर, पत्नी रितिका और बेटी हैरान! VIDEO ने उड़ाए सबके होश