बीसीसीआई उपाध्यक्ष न्यूजीलैंड- साउथ अफ्रीका का मैच देखने पहुंचे पाकिस्तान, PCB चीफ मोहसिन नकवी के साथ बैठकर चाय पीने का वीडियो वायरल

बीसीसीआई उपाध्यक्ष साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच देखने के लिए पाकिस्तान पहुंचे हैं. इस दौरान उन्हें पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी के साथ चाय पीते देखा गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान राजीव शुक्ला और मोहसिन नकवी

Highlights:

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान पहुंचे हैं

राजीव शुक्ला को पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी के साथ चाय पीते देखा गया

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल देखते हुए स्टेडियम के भीतर देखा गया. इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी भी मौजूद थे. शुक्ला 2 दिन के दौरे पर पाकिस्तान गए हैं जिसमें दूसरा सेमीफाइनल देखना भी शामिल था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसका वीडियो भी शेयर किया है जिसमें शुक्ला और मोहसिन नकवी एक दूसरे संग बात करते नजर आए. 

चाय पीते नजर आए उपाध्यक्ष

इसके अलवा बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड्स के ऑफिशियल्स भी शामिल थे. बता दें कि बीसीसीआई उपाध्यक्ष का पाकिस्तान में 18 महीनों के भीतर ये दूसरा ट्रिप है. इससे पहले साल 2023 में वो एशिया कप देखने गए थे. उस दौरान भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भी यही हुआ जिसके बाद भारत के सभी मैच दुबई में आयोजित किए गए.

पाकिस्तान बाहर, भारत फाइनल में

बता दें कि भारत ने आखिरी बार साल 2008 में एशिया कप के दौरान पाकिस्तान का दौरा किया था. वहीं पाकिस्तान ने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भारत का दौरा किया था. दोनों टीमों के बीच साल 2012-13 में द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी. 

भारत के मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर पहला सेमीफाइनल जीत लिया. इस जीत के साथ भारत ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. भारत ने 48.1 ओवरों में ही 265 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 98 गेंदों पर 84 रन ठोके.  वहीं पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है. पाकिस्तान की टीम के लिए ये टूर्नामेंट बेहद खराब साबित हुआ. टीम ने पहले मैच न्यूजीलैंड, दूसरा भारत और तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश के चलते धुल गया. ऐसे में टीम एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई. पाकिस्तान की टीम पिछले तीन आईसीसी इवेंट्स से फ्लॉप साबित हो रही है. 

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली वाली टीम को गौतम गंभीर ने दिया स्पेशल मैसेज, कहा - मैदान में बेरहम होकर...

टीम इंडिया को सिर्फ दुबई में खेलने से मिलने वाले एडवांटेज पर शमी ने रोहित और गंभीर की बात से दिया अलग बयान, कहा - जाहिर सी बात है हम...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share