रवींद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट से ले रहे हैं संन्यास? स्टार ऑलराउंडर ने 4 शब्दों में फैंस को दे दिया जवाब

रवींद्र जडेजा ने अपनी रिटायरमेंट पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि अफवाहों पर यकीन न करें.शुक्रिया. जडेजा ने चौका ठोक भारत को जीत दिलाई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

जीत के बाद ट्रॉफी को चूमते रवींद्र जडेजा

Highlights:

रवींद्र जडेजा ने अपनी रिटायरमेंट पर चुप्पी तोड़ी है

जडेजा ने कहा कि अफवाहों पर यकीन न करें, शुक्रिया

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है. वो अब एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद तीसरा आईसीसी खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला गया जिसमें भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली. जडेजा ने अपने करियर में दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था. उन्होंने साल 2013 में भी खिताब अपने नाम किया था. 

रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान

स्टार ऑलराउंडर को 12 साल पहले प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. उस दौरान इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया था. 35 साल के इस खिलाड़ी ने साल 2025 फाइनल में चेज के दौरान विजयी चौका लगा टीम को जीत दिलाई. टीम इंडिया ने दुबई की पिच के लिए जो स्पिन अटैक तैयार की थी उसके जडेजा अहम हिस्सा थे. भारत ने टूर्नामेंट में कुल 4 स्पिनर्स खिलाए. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 5 मैचों में 4.35 की इकॉमनी के साथ 5 विकेट लिए.

जडेजा ने टी20 फॉर्मेट से साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. उनके साथ विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत के बाद कहा जा रहा था कि रोहित- कोहली और जडेजा रिटायर हो जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रोहित और कोहली ने रिटायरमेंट से इनकार कर दिया. जबकि अब रवींद्र जडेजा ने भी सोशल मीडिया पर 4 शब्दों में ये बता दिया है कि वो रिटायर नहीं होने वाले हैं. 

जडेजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा कि, किसी भी अफवाह पर यकीन न करें, शुक्रिया. हालांकि जडेजा ने ये नहीं बताया कि वो किस बार में ऐसा कह रहे हैं लेकिन अब ये साफ हो चुका है वो रिटायर नहीं होने रहे हैं. 

बता दें कि जडेजा भारत की तरफ से हर फॉर्मेट में सबसे धांसू खिलाड़ी हैं. साल 2009 से लेकर अब तक हर फॉर्मेट में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में आने वाले समय में भी वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में उनका बढ़िया प्रदर्शन देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को बताया चैंपियंस ट्रॉफी जीत का साइलेंट हीरो, कहा- हमें भूलना नहीं चाहिए कि उसने...

रोहित शर्मा से हुई चैंपियन बनने के बाद बड़ी गलती, चैंपियंस ट्रॉफी को उठाना ही भूल गए तो फिर...VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share