भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 16 फरवरी से दुबई में प्रैक्टिस शुरू कर दी. इसमें सभी खिलाड़ी शामिल हुए. प्रैक्टिस के दौरान हार्दिक पंड्या के एक शॉट ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोटिल कर दिया. एकबारगी इस घटना ने सबको चिंता में डाल दिया था. हार्दिक प्रैक्टिस छोड़कर बाहर आ गए. लेकिन फिजियो कमलेश जैन ने फौरन ऋषभ को संभाला और उनका उपचार किया. चोट ज्यादा गंभीर नहीं रही और बाद में ऋषभ ने भी बैटिंग प्रैक्टिस की. भारतीय टीम 15 फरवरी को दुबई पहुंची थी. उसका चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ है.
ADVERTISEMENT
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर स्पिनर्स के सामने नेट प्रैक्टिस कर रहे थे. वे कुलदीप यादव व बाकी फिरकी गेंदबाजों को खेल रहे थे और इस दौरान उन्होंने कई तगड़े शॉट्स लगाए. इसी तरह का एक शॉट हार्दिक ने खेला जो ऋषभ पंत के घुटने पर जाकर लगा. इससे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज काफी परेशानी में दिखा और वह दर्द में नज़र आया. यह देखकर पंड्या चिंता में पड़ गए. वे प्रैक्टिस छोड़कर बाहर आए और उन्होंने ऋषभ से जाकर बात की. वहीं फिजियो कमलेश जैन ने भी इस खिलाड़ी को संभाला और जरूरी इलाज किया.
ऋषभ बाद में पूरी तरह से फिट दिखे. उन्होंने कुछ देर बाद अपनी बारी आने पर बैटिंग प्रैक्टिस शुरू की. ऋषभ दिसंबर 2022 में सड़क हादसे में घायल हो गए थे. इसमें उनके दाएं पैर के घुटने में चोट लगी थी और सर्जरी का सहारा लेना पड़ा था. उन्हें ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान भी घुटने पर चोट लगी थी जिसके बाद मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. उनकी जगह बाद में ध्रुव जुरेल ने कीपिंग दस्ताने पहने थे.
चैंपियंस ट्ऱॉफी के पहले प्रैक्टिस सेशन में सभी भारतीय खिलाड़ी मैदान में आए. इस दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल के साथ काम करते दिखे. दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई. समझा जाता है कि इस दौरान शमी ने दुबई के कंडीशन में कौनसी लैंथ कारगर रहेगी, इस पर भी चर्चा की. शमी ने हाल ही में भारतीय टीम में वापसी की थी. उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट लग गई थी और सर्जरी करानी पड़ी थी. इसके बाद लगभग एक साल तक वे भारतीय टीम से दूर रहे थे. अब जसप्रीत बुमराह नहीं है तो उन पर जिम्मेदारी बढ़ गई है.