ऋषभ पंत की चोट पर Champions Trophy 2025 से पहले टेंशन बढ़ाने वाली अपडेट, दुबई से आई बुरी खबर

ऋषभ पंत टीम इंडिया के पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे. हार्दिक पंड्या के एक शॉट ने उन्‍हें चोटिल कर दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

प्रैक्टिस सेशन के दौरान ऋषभ पंत

Highlights:

ऋषभ पंत प्रैक्टिस सेशन के पहले दिन चोटिल हो गए थे.

हार्दिक पंड्या के शॉट से वह चोटिल हो गए थे.

दूसरे दिन उन्‍होंने विकेटकीपिंग नहीं की.

टीम इंडिया दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने अभियान में बिजी है.रोहित शर्मा एंड कंपनी 20 फरवरी को बांग्‍लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. इस बीच दुबई से ऋषभ पंत के लिए बुरी खबर आई है. दरअसल वह चोटिल हैं. पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान उन्‍हें चोट लगी थी. रविवार को टीम इंडिया के पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान वह चोटिल हो गए थे. प्रैक्टिस के दौरान हार्दिक पंड्या के एक शॉट ने उन्‍हें चोटिल कर दिया. जिसके बाद फिजियो ने उनका उपचार किया. पंड्या ने भी पंत को चेक किया. इस चोट के बाद पंत ने बैटिंग प्रैक्टिस भी की थी, मगर दूसरे प्रैक्टिस सेशन के दौरान यानी सोमवार को पंत को लेकर टेंशन बढ़ाने वाली अपडेट आई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को पंत दुबई में भारत के दूसरे नेट सेशन के दौरान संघर्ष करते दिखे और थोड़ा लंगड़ाते दिखे. उन्होंने विकेटकीपिंग और फील्डिंग अभ्यास छोड़ दिया.  टीम इंडिया के दूसरे प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत तीन टीम के बीच डायरेक्‍ट हिट की प्रतियोगिता से हुई. रोहित शर्मा की टीम तीन में हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर थे. भारतीय कप्तान के निर्णायक थ्रो के बाद टीम विजयी हुई. टीम एक में शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर थे, टीम दो में कुलदीप यादव, केएल राहुल, हर्षित राणा और विराट कोहली शामिल थे.

आक्रामक शॉट खेलने पर केएल राहुल का फोकस

टीम इंडिया के पास केएल राहुल और ऋषभ पंत दो  विकेटकीपर बल्‍लेबाज हैं और दोनों प्‍लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए जोर लगा रहे हैं. प्रैक्टिस सेशन में राहुल ने आक्राम‍क शॉट खेलने पर पूरा ध्‍यान दिया. वह पावर हिटिंग मानसिकता को अपनाते हुए दिखे. वह हर गेंद पर छक्‍के लगाने की प्रैक्सिस करते हुए दिखे.  वहीं चोट के कारण पंत थोड़ा असहज दिखे और बैटिंग करने आए तो लय में भी नहीं दिखे. हालांकि उनकी चोट ज्‍यादा गंभीर नहीं है. ऐसे में मैच से पहले उनके लय में लौटने की उम्‍मीद है. 

ये भी पढ़ें :- 

Champions Trophy 2025 से ठीक पहले भारत को तगड़ा झटका, टीम को छोड़ घर लौटा दिग्‍गज, सामने आई बड़ी वजह!

WPL 2025 : रेणुका-जॉर्जिया की कहर गेंदबाजी और स्मृति की धमाकेदार बैटिंग से जीती RCB, दिल्ली को 8 विकेट से बुरी तरह दी मात

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जसप्रीत बुमराह की कमी कौन करेगा पूरी? भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया नाम और वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share