आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया अपना बड़ा मुकाबला दुबई के मैदान में चार मार्च को खेलेगी और इससे पहले रोहित शर्मा एक चीज से बिल्कुल अनजान नजर आए और उन्होंने कहा कि उनको खुद अभी तक नहीं पता कि किस पिच पर आगामी मैच खेला जाने वाला है.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने दुबई की पिच को लेकर दी बड़ी अपडेट
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल मैच को लेकर दुबई की पिच पर कहा,
अभी तक हमने दुबई के मैदान में जिस तरह के तीन मैच खेले हैं. उसमें विकेट का नेचर तो सेम था लेकिन पिच ने हर एक बाद अलग तरह का व्यवहार किया है. न्यूजीलैंड के सामने हमने शुरुआत में देखा कि गेंद स्विंग हो रही थी. जो कि पहले दो मैचों में देखने को नहीं मिली थी. इस तरह चार से पांच पिच बनी हुई है और हर एक पिच अलग तरह से व्यवहार कर रही है.
रोहित शर्मा ने आगे कहा,
सेमीफाइनल मैच के लिए हम अभी कुछ नहीं जानते हैं कि कौन सी पिच का इस्तेमाल किया जाएगा. ये भी नहीं जानते हैं कि किस पिच पर मैच खेला जाएगा. ये हमारा घर नहीं और दुबई है और हम यहां पर इतने अधिक मैच नहीं खेलते हैं. ये हमारे लिए भी नया जैसा है.
दुबई में भारत का ऑस्ट्रेलिया से सामना
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो दुबई के मैदान में खेले गए अभी तक के तीनों मैच में जीत दर्ज की है. भारत ने इस दौरान बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के सामने जीत हासिल की है. जिससे अब टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से चार मार्च को होगा. टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल मैच अगर जीतती है तो वह नौ मार्च को दुबई में होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी.
ये भी पढ़ें :-