भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए पूर्व कोच रवि शास्त्री ने चुनी टीम इंडिया की Playing XI, जानिए कौन रहेगा बाहर ?

भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए पूर्व कोच रवि शास्त्री ने चुनी टीम इंडिया की Playing XI, जानिए कौन रहेगा बाहर ?
Varun Chakravarthy of India celebrates with teammates Rohit Sharma and Axar Patel after taking the wicket of Will Young of New Zealand

Story Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को सेमीफाइनल

रवि शास्त्री ने चुनी टीम इंडिया की Playing XI

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पड़ाव अब नॉकआउट स्टेज की तरफ बढ़ चुका है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मार्च को सेमीफाइनल दुबई के मैदान में खेला जाना है और इसके लिए टीम इंडिया के पूर्व कोच रह चुके रवि शास्त्री ने प्लेइंग इलेवन पर बड़ी अपडेट दी है. शास्त्री का मानना है कि न्यूजीलैंड के सामने खेलने वाली टीम में अब शायद ही कोई बदलाव होने वाला है. 


भारत नहीं करेगा कोई बदलाव 

ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर रवि शास्त्री ने आईसीसी से बातचीत में कहा, 

मैदान का स्क्वैर काफी थक सा गया और पिच पर काफी लोग दौड़ चुके हैं. जिसका इस्तेमाल फिर से किया जाएगा. इसलिए स्पिनरों को खिलाने की जरूरत है.


शास्त्री ने आगे कहा, 

अगर आप पहले खेलते हुए बल्लेबाजी करते हैं तो 240 से 250 का स्कोर सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में काफी चुनौतीभरा रहने वाला है.

हर्षित राणा रहेंगे बाहर 



रवि शास्त्री का मानना है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेंगे. जिससे साफ़ है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने भारत चार स्पिनरों के साथ मैदान में उतरने वाला है. जबकि शमी के साथ हार्दिक पंड्या दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में नजर आएंगे और हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ेगा. वहीं न्यूजीलैंड के सामने पांच विकेट हॉल लेने वाले वरुण चक्रवर्ती सेमीफाइनल में भी एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. भारत के लिए न्यूजीलैंड के सामने चार स्पिनरों ने मिलकर 37.3 ओवर गेंदबाजी की और उन सभी ने मिलकर नौ विकेट झटके. 

ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया की संभावित Playing XI :- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्त, शमी. 

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मेडल गायब होने से जमकर मचा हंगामा, काफी देर तक चली तलाशी, अंत में फिर विराट कोहली...VIDEO