Exclusive: रोहित शर्मा को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले सुनील गावस्‍कर की बड़ी सलाह, बोले- सिर्फ 10 ओवर ही मत खेलना, ज्‍यादा खेलना

Exclusive: रोहित शर्मा को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले सुनील गावस्‍कर की बड़ी सलाह, बोले- सिर्फ 10 ओवर ही मत खेलना, ज्‍यादा खेलना
रोहित शर्मा और सुनील गावस्‍कर

Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल.

रोहित शर्मा बतौर कप्‍तान दूसरी आईसीसी ट्रॉफी के दो जीत दूर.

रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम चार मार्च को दुबई में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. टीम इंडिया खिताब से महज दो जीत दूर है. रोहित भी बतौर कप्‍तान अपने दूसरे आईसीसी ट्रॉफी से दो जीत दूर हैं. उन्‍होंने पिछले साल भारत को टी20 वर्ल्‍ड चैंपियन बनाया था. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय कप्‍तान रोहित को सुनील गावस्‍कर ने बड़ी सलाह दी है. दिग्‍गज खिलाड़ी गावस्‍कर ने रोहित को सलाह देते हुए कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वह ज्‍यादा से ज्‍यादा देर तक क्रीज पर टिकने की कोशिश करें. 

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के आखिरी ग्रुप मैच में रोहित का बल्‍ला शांत रहा. वह 17 गेंदों में महज 15 रन ही बना पाए. इससे पहले पाकिस्‍तान के खिलाफ भी वो 20 रन ही बना पाए थे, जबकि बांग्‍लादेश के खिलाफ मुकाबले में उन्‍होंने 41 रन बनाए थे. गावस्‍कर ने आज तक से खास बातचीत में रोहित को बतौर कप्तान दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए  सलाह देते हुए कहा-

उन्‍हें सिर्फ अपना गेम खेलना है.साथ ही उन्‍हें यह भी ध्‍यान में रखना है कि वह ओपनिंग बल्‍लेबाज हैं. ओपनिंग बल्‍लेबाज को सिर्फ 10 ओवर ही नहीं खेलने.10 ओवर में 40-45 रन बनाने वाला काम नहीं करना है. वह जितने ज्‍यादा ओवर खेलेंगे, उतने ज्‍यादा रन टीम इंडिया के बनेंगे.

आखिरी ग्रुप मैच का हाल


न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा. भारत ने 30 रन के भीतर शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट  कोहली के रूप में अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 79 रन, अक्षर पटेल ने 42 रन और हार्दिक पंड्या ने 45 रन बनाकर भारत के स्‍कोर को 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन बना दिए. जिसके बाद वरुण चक्रवर्ती के फाइफर की मदद से भारत ने न्‍यूजीलैंड की पूरी पारी को 45.3 ओवर में 205 रन पर रोक दिया. 

ये भी पढ़ें :- 

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टीम इंडिया की जीत का श्रेय वरुण चक्रवर्ती को क्यों नहीं दिया, जानिए वजह

भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में आया 21 साल का सनसनी मचाने वाला ऑलराउंडर, इस धुरंधर को किया रिप्‍लेस

वरुण चक्रवर्ती का धमाकेदार चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू, 5 विकेट लेकर रच दिया इतिहास, शमी- जहीर सब छूट गए पीछे