रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल में वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया में मौका देंगे या नहीं? फैसला सुनाते हुए कहा - उसने सब कुछ किया लेकिन...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मार्च को होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले वरुण चक्रवर्ती को लेकर किया बड़ा खुलासा.

Profile

SportsTak

Rohit Sharma with Varun Chakaravarthy and Kuldeep Yadav

Rohit Sharma with Varun Chakaravarthy and Kuldeep Yadav

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा सेमीफाइनल

रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती पर दी बड़ी अपडेट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मार्च को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. इसके लिए दुबई का मैदान पूरी तरह से तैयार हो चुका है और न्यूजीलैंड के सामने पांच विकेट हॉल लेने वाले वरुण चक्रवर्ती को अब सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं. इस पर रोहित शर्मा ने सब कुछ साफ़ कर दिया है. 


वरुण चक्रवर्ती पर रोहित शर्मा ने क्या कहा ?

वरुण चक्रवर्ती को मौका देने वाले सवाल पर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 

उसने दिखा दिया कि उसके अंदर कितनी काबिलियत है. लेकिन अब ये हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम किस तरह के कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरते हैं. उसको मैच में मौका मिला और उसने वह सब कुछ किया जो भी वह कर सकता है. मैंने न्यूजीलैंड के सामने जीत के बाद भी कहा था कि वह बाकियों से काफी अलग है. उसने पांच विकेट झटके और यह सोचना बहुत लुभावना है कि क्या करना है, जो एक अच्छा सिरदर्द है. हम बस कोशिश करेंगे और आकलन करेंगे. हम बस वापस जाकर सोचना चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लाइनअप कैसा दिखेगा और हम कैसे कोशिश कर सकते हैं और देख सकते हैं कि किस तरह के गेंदबाजी विकल्प उनके खिलाफ काम करेंगे.


रोहित शर्मा को लेना होगा बड़ा फैसला 


टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई के एक ही मैदान में अभी तक चार मैच खेल चुकी है. जिससे दुबई के मैदान की पिच काफी स्लो हो गई है. जिससे स्पिनरों को मदद मिल रही है. अब चार मार्च को होने वाले सेमीफाइनल मैच के लिए रोहित शर्मा को देखना होगा कि वह किसको मौका देते हैं. रोहित शर्मा अगर वरुण चक्रवर्ती के साथ मैदान में उतरते हैं तो फिर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ सकता है. जबकि हार्दिक पंड्या एक बार फिर दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

गौतम गंभीर के दो फेवरेट खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा को मुश्किल में डाला, भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल से पहले टेंशन का माहौल!

अक्षर पटेल ने IND vs AUS सेमीफाइनल से पहले अपनी बैटिंग को लेकर दी बड़ी चेतावनी, कहा - ऑस्ट्रेलिया के सामने जब मैं...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share