रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट से क्यों नहीं किया संन्यास का ऐलान? रिकी पोंटिंग ने कहा - उसके दिमाग में 2023 वाली हार...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जब टीम इंडिया ने हासिल किया तो रोहित शर्मा ने क्यों नहीं किया वनडे से संन्यास का ऐलान, रिकी पोंटिंग ने बताई असली वजह.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सवाल पूछते रोहित

Highlights:

भारत ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

रोहित शर्मा ने नहीं किया संन्यास का ऐलान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जब टीम इंडिया ने हासिल किया तो तमाम फैंस ये कयास लगा रहे थे कि कप्तान रोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में आकर सबके सामने इस चीज से पर्दा उठाया और कहा कि वह इस फॉर्मेट को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के संन्यास नहीं लेने पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया. 

रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा पर क्या कहा ?


37 साल के हो चुके रोहित शर्मा को साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हार मिली तो इसके बाद से अभी तक भारत को वो लगातार दो आईसीसी खिताब (टी20 वर्ल्ड कप 2024, चैंपियंस ट्रॉफी) जिता चुके हैं. लेकिन टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले रोहित ने वनडे क्रिकेट खेलते रहने की इच्छा जताई है. इस पर रिकी पोंटिंग ने आईसीसी से बातचीत में कहा, 

रोहित ने जब इस बात का ऐलान किया कि वह अभी रिटायरमेंट नहीं लेना चाहते हैं तो उनके दिमाग में शायद कुछ लक्ष्य होगा. जब आप अपने करियर के उस मुकाम पर जाने लगते हैं तो हर कोई आपके रिटायर होने का इंतजार करता है. 


रिकी पोंटिंग ने आगे कहा,

मुझे समझ नहीं आता कि जब एक खिलाड़ी इतना अच्छा खेल रहा होता है तो उम्र के कारण उसके संन्यास लेने के सवाल क्यों उठने लगते हैं. फाइनल में रोहित ने जिस तरह से खेला, उसे देखकर एक भी समय ऐसा नहीं लगा कि उनके रिटायरमेंट का वक्त आ गया है. मेरे हिसाब से वह इन सवालों को हमेशा के लिए समाप्त करना चाहते हैं. उन्होंने अपनी बैटिंग से लोगों को शांत कर दिया है. 

रोहित का आखिरी लक्ष्य वनडे वर्ल्ड कप जीतना 

रिकी पोंटिंग ने अंत में रोहित शर्मा को लेकर कहा, 

मेरे ख्याल से उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि उनके दिमाग में पिछला वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने तक का लक्ष्य था. यकीन अब शायद वो 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं. रोहित का आखिरी टारगेट वनडे वर्ल्ड जीतना है. 

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के बैटिंग कोच का यू-टर्न, अब टीम का साथ नहीं छोड़ेंगे मोहम्मद युसूफ, जानें क्यों पलटा फैसला ?

'जसप्रीत बुमराह का करियर खत्म हो सकता है', न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने रोहित शर्मा और गंभीर को डराया, कहा - अगर उसे लगतार दो टेस्ट मैचों...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share