IND vs PAK: 'हमारे पास मैच विनर ही नहीं', शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी टीम को भारत के सामने बताया कमजोर, कहा- एक एरिया...

भारत और पाकिस्तान की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को भिड़ेंगी. दुबई में यह मैच खेला जाएगा. इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना है कि उनकी टीम भारत के सामने कमजोर है.

Profile

SportsTak

Shahid Afridi in frame

Shahid Afridi in frame

Highlights:

शाहिद अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान के पास ऑलराउंडर्स की कमी है.

शाहिद अफरीदी को लगता है कि बाबर आजम को अब मैच विनर बनना चाहिए.

भारत और पाकिस्तान की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को भिड़ेंगी. दुबई में यह मैच खेला जाएगा. इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना है कि उनकी टीम भारत के सामने कमजोर है. उनके पास कोई मैच विजेता खिलाड़ी नहीं है. शाहिद का कहना है कि मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ अहम साबित होंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि शाहीन अफरीदी पाकिस्तान का मुख्य तेज गेंदबाज है लेकिन उनसे जरूरत से ज्यादा ओवर कराए जा रहे हैं.

शाहिद ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में बताया कि भारत के पास मिडिल ऑर्डर में कमाल के खिलाड़ी हैं और उनके दम पर ही उन्हें जीत मिलती है. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान की तुलना में भारत के पास ज्यादा मैच विनर हैं. मैच विनर वह होता है जो अपने दम पर मैच जिताना जानता हो. पाकिस्तान की टीम में इस समय मैच विनर नहीं हैं. जिस तरह से इंजी भाई (इंजमाम उल हक) ने कहा कि मिडिल ऑर्डर भारत की ताकत रहा है जहां से आप मैच हमेशा जीतते रहे हो, जितवाते रहे हो. हम काफी समय से उन नंबर्स पर खिलाड़ियों को मौके दे रहे हैं लेकिन ऐसा कोई सामने आ नहीं रहा. आएं हैं लेकिन टुकड़ों में रहे हैं. ऐसा कोई नहीं है जो साल-दो साल या 50-60 मैच लगातार खेल जाए ऐसा नहीं आया है. तो वह एक एरिया भारत की तुलना में मुझे कमजोर लगता है. भारत वहां पर बहुत मजबूत है. लेकिन सभी लोग थोड़ा-थोड़ा योगदान देंगे तो वह आपको जीत दिलाएगी.' 

शाहिद बोले- हमारे पास तो हार्दिक पंड्या नहीं है

 

शाहिद ने आगे कहा कि पाकिस्तान के पास ऑलराउंडर्स की कमी है. भारत के पास हार्दिक पंड्या जैसा क्रिकेटर है. शाहिद ने कहा, 'हार्दिक पंड्या जैसा हमारे पास कोई खिलाड़ी है नहीं. हमारे पास कभी अब्दुल रज्जाक हुआ करते थे. अब कोई नहीं है.' पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने कहा कि बाबर आजम को खेलते हुए लंबा समय हो चुका है लेकिन अब उन्हें मैच विनर बनना होगा. उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली से सीखना होगा कि कैसे इन्होंने अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाया है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share