आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताबी जीत हासिल की. भारत के लिए पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन श्रेयस अय्यर ने बनाए और उनकी अहम पारियों से टीम इंडिया ने कई बार मैच में जीत दर्ज की. ऐसे में भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में दमदार जीत दर्ज करने के बाद श्रेयस अय्यर का दर्द बाहर आया और उन्होंने सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने व बीसीसीआई के नाराज होने के बाद के बुरे समय को याद करते हुए बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
श्रेयस अय्यर ने क्या कहा ?
दरअसल, साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद श्रेयस अय्यर ने जब फिटनेस के चलते टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाई तो बीसीसीआई उनसे काफी खफा हो गई थी. इसके बाद अय्यर को सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया. लेकिन उन्होंने वनडे टीम इंडिया में अपनी जगह बनाए रखी. ऐसे में साल 2024 के बुरे समय को याद करते हुए अय्यर ने अब टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा,
उस समय मेरे अंदर खिसियाहट तो नहीं थी क्योंकि आईपीएल खेल रहा था और मेरा पूरा ध्यान आईपीएल जीतने पर था. शुक्र है कि मैंने आईपीएल जीता. लेकिन आईपीएल जीतने के बावजूद मुझे वह पहचान नहीं मिली जो मैं चाहता था. लेकिन अंत में जब आपके अंदर आत्म निष्ठा होती है और आप सही चीजें करते हैं तो लोग ज्यादा नजर रखते हैं. मैं बस यही करता रहा.
श्रेयस अय्यर का धमाकेदार प्रदर्शन
वहीं श्रेयस अय्यर की बात तो वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. रचिन रवींद्र ने जहां 263 रन बनाए तो अय्यर उनसे 20 रन पीछे रहे और उन्होंने पांच मैचों में 243 रन बनाए लेकिन वह एक भी शतक नहीं लगा सके. अय्यर ने फाइनल में भी न्यूजीलैंड के सामने 48 रन की अहम पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने 252 रन का चेज एक ओवर पहली ही हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें :-