चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने खोला अपने टोटके का बड़ा राज, कहा - मैंने अपने कान में...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने अपने कान की बालियों को लेकर खोला बड़ा राज.

Profile

SportsTak

Shreyas Iyer of India poses for a photo with the ICC Champions Trophy

Shreyas Iyer of India poses for

Highlights:

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीती टीम इंडिया

श्रेयस अय्यर ने खोला बड़ा राज

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत का तमगा हासिल किया. भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल में चार विकेट से हराया और इसके साथ ही वनडे इतिहास में तीसरी बार भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी हासिल की. अब भारत को जीत दिलाने के बाद उनके मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने एक टोटके का राज खिला और जवाब सुनकर सभी हैरान रह गए.

श्रेयस अय्यर का बड़ा खुलासा 


दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान टीम इंडिया के मध्यक्रम में बेहतरीन पारियां खेलने वाले श्रेयस अय्यर अपने कान में बालियां पहने नजर आए. जीत के बाद जब उनसे कान की बालि को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 

ये मेरे कान की बालियां मेरे लिए काफी लकी हैं और अब इन्हें मैं पहने रहूंगा. 


श्रेयस अय्यर ने आगे कहा,  

मैं बहुत खुश हूं और ये मेरी पहली ICC ट्रॉफी है. ड्रेसिंग रूम में हर किसी को देखकर मैं अभिभूत हूं. मुझे दबाव में खेलना पसंद है और मैं हमेशा आगे बढ़ता हूं. मैं कोई बड़ा शॉट नहीं लगा पाया लेकिन जीत में योगदान देकर बहुत संतुष्टि मिली. 

श्रेयस अय्यर ने बनाए 5 मैच में 243 रन 


वहीं श्रेयस अय्यर की बात तो वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. रचिन रवींद्र ने जहां 263 रन बनाए तो अय्यर उनसे 20 रन पीछे रहे और उन्होंने पांच मैचों में 243 रन बनाए लेकिन वह एक भी शतक नहीं लगा सके. अय्यर ने फाइनल में भी न्यूजीलैंड के सामने 48 रन की अहम पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने 252 रन का चेज एक ओवर पहली ही हासिल कर लिया. 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा ने 2 महीने पहले ही कर दी थी टीम इंडिया के चैंपियन बनने की भविष्यवाणी, वीडियो में देखिए भारतीय कप्तान ने क्या कहा था

रवींद्र जडेजा जीत के बाद हुए इमोशनल, कहा- बहुत दुख होता है जब इतने साल तक देश के लिए खेलने के बाद भी...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share