श्रेयस अय्यर आउट नहीं थे, सुनील गावस्कर ने खोली पाकिस्तानी फील्डर इमाम उल हक की पोल, कहा- उसने गेंद को...

सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर के विकेट को लेकर कहा कि वो आउट नहीं थे क्योंकि इमाम उल हक ने सही ढंग से कैच नहीं लिया था.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर के विकेट पर सवाल उठाया है

गावस्कर ने कहा कि अय्यर आउट नहीं थे

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में धूल चटाने के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं पाकिस्तान की टीम बाहर होने की कगार पर है. इस बीच भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा खुलासा किया है और कहा है कि अय्यर नॉटआउट थे. पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक ने अय्यर का कैच लिया था और अंपायर को ये भरोसा दिलाया था कि अय्यर आउट हैं. अय्यर ने 67 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली. ऐसे में गावस्कर ने ये बयान रिप्ले देखने के बाद दिया है. 

श्रेयस अय्यर आउट नहीं थे

बता दें कि भारत 2 विकेट गंवा 214 रन बना चुका था. 39वां ओवर चल रहा था और खुशदिल शाह गेंदबाजी कर रहे थे. ऐसे में शॉट खेलने वाले अय्यर का कैच सीधे इमाम के पास गया. इस बीच, सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर के विकेट पर बयान देते हुए कहा कि, बॉल मैदान को छू गई थी. अगर ये बाउंड्री पर छूई होती तो ये छक्का होता. ऐसे में ये आउट कैसे है. श्रेयस अय्यर को इंतजार करना था और रिव्यू देखना था. ये आउट नहीं था. 

बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने दुबई के मैदान पर भारत को टक्कर देने की पूरी कोशिश की. लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजी के आगे पहले पाकिस्तानी बैटर्स ढेर हुए और फिर विराट कोहली के शतक ने पूरी टीम को तबाह कर दिया. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाए. टीम की तरफ से सिर्फ सऊद शकील का बल्ला चला जिन्होंने 76 गेंदों पर 62 रन बनानए. 

भारतीय टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो रोहित शर्मा ने टीम को आक्रामक शुरुआत दी. लेकिन वो 20 रन पर आउट हो गए. इसके बाद शुभमन गिल ने पारी संभाली और 46 रन ठोके. दूसरी ओर से विराट कोहली पूरी तरह जम चुके थे. विराट ने 111 गेंदों पर 7 छक्के की मदद से कुल 100 रन ठोके. वहीं श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों पर 56 रन बनाए. इस तरह 42.3 ओवरों में टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवा 244 रन ठोक जीत हासिल कर ली. 
 

ये भी पढ़ें: 

शोएब अख्तर से लेकर वसीम अकरम और वकार यूनुस ने पाकिस्तान की इज्जत उतारी, कहा- बिना दिमाग का रिजवान... ये बस 4-4 ओवर के खिलाड़ी हैं

रिजवान की टीम का हाल देख पाकिस्तानी फैन ने उठाया बड़ा कदम, बीच मैच में पहनी टीम इंडिया की जर्सी, करने लगा भारत का सपोर्ट, देखें गजब VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share