शोएब अख्तर से लेकर वसीम अकरम और वकार यूनुस ने पाकिस्तान की इज्जत उतारी, कहा- बिना दिमाग का रिजवान... ये बस 4-4 ओवर के खिलाड़ी हैं

शोएब अख्तर से लेकर वसीम अकरम और वकार यूनुस ने पाकिस्तान की इज्जत उतारी, कहा- बिना दिमाग का रिजवान... ये बस 4-4 ओवर के खिलाड़ी हैं
वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर

Highlights:

पाकिस्तान की हार के बाद वसीम अकरम, अख्तर और यूनुस ने टीम को लताड़ लगाई है

टीम ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की

पाकिस्तान के लेजेंड्री पेसर्य यानी की वसीम अकरम, वकार यूनुस और शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को जमकर क्लास लगाई है. तीनों ही पूर्व क्रिकेटर्स पाकिस्तान पर बुरी तरह भड़के हैं. पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी से तकरीबन बाहर हो चुकी है. वहीं टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. इस बीच जो फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को एक जंग बताते थे, अब वो भी ये कहने लगे हैं कि इसे बंद कर देना चाहिए. पाकिस्तान को पहले मुकाबले में भी न्यूजीलैंड ने 60 रन से हराया था. 

पहले बैटिंग करने वाली पाकिस्तान की टीम शुरुआत से सही दिशा नहीं पकड़ पाई और पूरी टीम 241 रन पर ढेर हो गई. 10 से 30 ओवरों में के बीच टीम ने सिर्फ 5 चौके लगाए. वहीं विराट कोहली के शतक से पूरी टीम दबाव में आ गई और टीम के पास इस खिलाड़ी के लिए कोई जवाब नहीं था. 

हम पहले ही हार गए थे

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने टीम के बल्लेबाजी की आलोचना करते हुए कहा कि खेल पहली पारी में ही खत्म हो गया था. अकरम ने 'डीपी वर्ल्ड ड्रेसिंग रूम' शो में कहा, "भारत ने पहले 10 ओवरों में 11 बाउंड्री लगाई. पाकिस्तान ने पहले 20 ओवरों में 11 बाउंड्री लगाई." "मैच वहीं खत्म हो गया था. उन्होंने (चयनकर्ताओं ने) जो टीम चुनी है, मुझे नहीं पता कि वे क्या सोच रहे थे. सोच रहे थे कि खुशदिल शाह और सलमान अली आगा अच्छे खिलाड़ियों को आउट कर सकते हैं." उसी शो में वकार यूनुस ने अकरम से सहमति जताते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास भारत के खिलाफ चुनौती पेश करने के लिए पर्याप्त रन नहीं थे. वे यह बताने में विफल रहे कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कहां गलती हुई. 

भारतीय गेंदबाजों ने अनुशासन दिखाया

यूनुस ने कहा, "हमें पहले बल्लेबाजी करना पसंद है. लेकिन बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे और जब आप पर्याप्त रन नहीं बनाते हैं तो यही होता है." "आप चीजों को बहुत अधिक आजमाते हैं. गेंदबाजी में अनुशासन की आवश्यकता है. भारतीय गेंदबाज अनुशासित थे. हमारी गेंदबाजी में पर्याप्त अनुशासन नहीं था. "यह समझाना मुश्किल है कि क्या हुआ. आज बाबर अच्छा खेल रहा था. एक बार जब वह आउट हो गया, तो रिजवान अंदर चला गया, पहली गेंद पर धमाका, चौका. इरादा वही था, ऐसा लग रहा था कि हम अच्छा स्कोर खड़ा करेंगे. मैं ईमानदारी से नहीं जानता कि उसके बाद क्या हुआ. मुझे नहीं लगता कि कोई जानता है कि क्या हुआ."

अख्तर भड़के

सोशल मीडिया पर एक अलग वीडियो में, शोएब अख्तर ने कहा कि उन्हें पहले से ही पता था कि पाकिस्तान भारत से हारने वाला है. उन्होंने पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के लिए मैनेजमेंट को दोषी ठहराया और कहा कि रिजवान ने बिना दिमाग वाली कप्तानी की.

अख्तर ने एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि,"मैं (भारत से हार से) बिल्कुल भी निराश नहीं हूं क्योंकि मुझे पता था कि क्या होगा. आप पांच गेंदबाजों का चयन नहीं कर सकते, पूरी दुनिया छह गेंदबाजों के साथ खेल रही है... आप दो ऑलराउंडर के साथ जाते हैं लेकिन यह सिर्फ दिमागहीन और नासमझ प्रबंधन है. मैं वास्तव में निराश हूं.''

"हम बच्चों (पाकिस्तानी खिलाड़ियों) को दोष नहीं दे सकते; खिलाड़ी भी टीम प्रबंधन की तरह ही हैं! उन्हें नहीं पता कि क्या करना है. इरादा अलग चीज है, उनके पास रोहित, विराट और शुभमन जैसे कौशल नहीं हैं. न तो उन्हें कुछ पता है, न ही प्रबंधन को. वे बिना किसी स्पष्ट दिशा के बस खेलने चले गए. कोई नहीं जानता कि उन्हें क्या करना चाहिए.''

ये 4-4 ओवर्स के बैटर्स हैं

वहीं पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने भी खूब आलोचना की और कहा कि, ये 4-4 ओवरों के बैटर्स और गेंदबाज हैं. वनडे क्रिकेट में आप इस तरह के खिलाड़ियों के साथ मैच नहीं जीत सकते हैं. हमारे पास टी20 में ताकत है लेकिन मुझे नहीं पता हम इस ताकत को लंबे फॉर्मेट में कैसे बढ़ाएं.
 

बता दें कि पाकिस्तान की टीम का अब चैंपियंस ट्रॉफी में पहुंचना पूरी तरह न्यूजीलैंड पर निर्भर करेगा. अगर न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश को हरा देगी तो पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. 
 

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली के शतक ठोकते ही इस्लामाबाद में भी मनने लगा जोरदार जश्न, फैंस ने लगाए ऐसे-ऐसे नारे, VIDEO ने उड़ाए होश

विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ शतक के बाद अपने कवर ड्राइव को लेकर खुलासा, कहा- कुछ सालों से मेरी कमजोरी रही है, मगर...