विराट कोहली की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं है बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में भी विराट को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. विराट कोहली ने फैंस का वो इंतजार खत्म कर दिया जिसके लिए सभी बेकरार थे. विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोक ये दिया दिया कि अब वो रुकने वाले नहीं हैं. विराट के नाबाद 100 रन की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया और सेमीफाइनल की टिकट हासिल कर ली.
इस्लामाबाद में लगे विराट कोहली के नारे
विराट के शतक ठोकते ही पूरी दुनिया में जश्न मनने लगा. लेकिन पाकिस्तान के इस्लामाबाद का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ फैंस विराट के शतक के बाद जश्न मना रहे हैं. इस वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है कि आखिर बॉर्डर पार भी विराट को लोग कितना ज्यादा पसंद करते हैं और वो भी उस समय जब उनका खुद का देश विराट के सामने था.
विराट कोहली की पारी की बात करें तो उन्होंने 51वां वनडे शतक ठोका. विराट ने 111 गेंदों पर 100 रन बनाए और टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिला दी. विराट कोहली की धांसू बल्लेबाजी का तोड़ किसी पाकिस्तानी गेंदबाज के पास नहीं था. पाकिस्तान ने 241 रन बनाए लेकिन टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
मैच के बाद क्या बोले विराट कोहली
विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि, मेरा काम बिल्कुल साफ था. मैं मिडिल ओवरों को कंट्रोल करना चाहता था. मैं स्पिनर्स के खिलाफ रिस्क न लेकर पेसर्स को अटैक करना चाहता था. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. मैं इसी तरह वनडे खेलता हूं. मुझे मेरा गेम पता है. सबकुछ बाहरी शोर को दबाने के बारे में था. मैं अपनी एनर्जी लेवल को ऊपर उठाना चाहता था.
ये भी पढ़ें:
मोहम्मद रिजवान को टीम इंडिया से हार के बाद लगा सदमा, पाकिस्तानी कप्तान ने कहा- हम जीत गए...
मोहम्मद रिजवान भारत से हार के बाद हुए खफा, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार, बोले- हर बार...