विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ शतक के बाद अपने कवर ड्राइव को लेकर खुलासा, कहा- कुछ सालों से मेरी कमजोरी रही है, मगर...

विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ शतक के बाद अपने कवर ड्राइव को लेकर खुलासा, कहा- कुछ सालों से मेरी कमजोरी रही है, मगर...
विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली की काफी आलोचना हुई थी.

पारी के शुरुआत में कवर ड्राइव ना खेलने की सलाह दी गई थी.

विराट कोहली ने शतक लगाकर भारत को पाकिस्‍तान के खिलाफ छह विकेट से शानदार जीत दिलाई. कोहली ने करीब डेढ़ साल बाद वनडे में शतक ठोका. जिसके बाद उन्‍होंने अपने फेवरेट शॉट कवर ड्राइव को लेकर खुलासा किया है. दरअसल जब वह खराब दौर से जूझ रहे थे तो उन्‍हें पारी की शुरुआ‍त में कवर ड्रॉडव छोड़ने की सलाह दी गई थी, मगर कोहली अपनी टेक्निक पर अड़े रहे.  2024-25 का सीजन उनके लिए काफी मुश्किल रहा . खासकर टेस्ट क्रिकेट में.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह आठ बार विकेट के पीछे आउट हुए थे, जिसके बाद उनकी फॉर्म पर सवाल खड़े होने लगे थे. कई लोगों ने तो उन्‍हें पारी की शुरुआत में ही कवर ड्राइव ना खेलने की सलाह दी थी, ताकि गेंद विकेटकीपर या स्लिप फील्डर के पास ना जाए. हालांकि दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ रन चेज में उन्‍होंने अपने फेवरेट शॉट से सबको चौंका दिया.  कोहली ने कवर ड्राइव से कुछ चौके लगाए कोहली ने जीत के बाद अपने कवर ड्राइव को लेकर बात की. उन्‍होंने बताया कि कैसे वह खुद को उस शॉट को खेलने के लिए तैयार करते हैं. बीसीसीआई ने उनका एक वीडियो पोस्‍ट किया, जिसमें कोहली ने कहा- 

यह एक उलझन भरी स्थिति है. पिछले कुछ सालों में यह मेरी कमजोरी रही है, मगर मैंने इस तरह के शॉट से काफी रन बनाए हैं. मुझे लगता है कि आज मैं सिर्फ अपने शॉट्स पर फोकस करने के बारे में था; मुझे लगता है कि मैंने जो पहली दो बाउंड्री लगाईं, वे कवर ड्राइव पर थीं. इसलिए मुझे वास्तव में इसे थोड़ा छोड़ना पड़ा, जोखिम लेना पड़ा और अपने शॉट्स को आगे बढ़ाना पड़ा. 


उन्होंने आगे कहा- 

जब मैं इस तरह के शॉट लगाता हूं तो मुझे कंट्रोल महसूस होता है. व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए यह अच्छी पारी थी. यह शानदार टीम वर्क था.  

नंबर तीन पर रोल में कोई बदलाव नहीं 

भारतीय विस्‍फोटक बल्‍लेबाज ने आगे कहा- 

मैं जिस तरह से बल्लेबाजी करना चाहता था, उस तरह से बल्लेबाजी करने में सक्षम था और जीत में योगदान दे पाया. जाहिर है यह बहुत अच्छा लगता है. क्वालीफाई करने के लिए इसे जीतना और टिके रहना ज़रूरी था. एक बात जो मैंने हमेशा नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते समय सोची है, वह है जोखिम को कम करना और यह सुनिश्चित करना कि मैं अपनी टीम को जीत की स्थिति में लाऊं. अगर आपके पास रन चेज में गेम को खत्म करने का मौका है, तो यह बहुत बेहतर है.

मैं हमेशा इस तरह की स्थिति को पसंद करता हूं. पिछले कुछ सालों में मेरी भूमिका एक जैसी ही रही है. खेल की जो भी मांग होती है, मैं वैसा ही करता हूं. जब आप पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं तो यह मौका हमेशा थोड़ा और रोचक हो जाता है, खासकर इस रीजन में, क्योंकि आपके पास दोनों देशों के फैंस की संख्या बराबर होती है. यह एक टीम के रूप में और व्यक्तिगत रूप से भी हमारे लिए एक शानदार दिन था. 

टीम इंडिया की जीत के बाद जडेजा ने पाकिस्‍तान को दिखाया आइना, बोले- सिवाय टॉस के आपने क्‍या जीता

'गरीब, और गरीब, बहुत गरीब', भारत के हाथों पाकिस्‍तान की हार का वसीम अकरम ने खुलेआम उड़ाया मजाक, बोले- अब तो आदत हो गई