भारत के हाथों चैंपिंयस ट्रॉफी के मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तानी टीम की जमकर आलोचना हो रही है. टीम का मजाक उड़ रहा है. पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ही खुद अपनी टीम का मजाक उड़ा रहे हैं. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया और इसी के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं भारत के हाथों हार से पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में सफर लगभग खत्म हो गया है. भारत की जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने पाकिस्तान को आइना दिखाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस के सिवाय कुछ नहीं जीता. यहां तक कि मोहम्मद रिजवान की टीम दिल तक नहीं जीत पाई.
पाकिस्तान की जीत टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी थी, मगर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पूरे 50 ओवर भी टिकने नहीं दिया और 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट कर दिया.कुलदीप यादव ने तीन और हार्दिक पंड्या ने दो विकेट लिए. जबकि हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को एक एक सफलता मिली. भारत ने 242 रन का टार्गेट 42.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.विराट कोहली ने 111 गेंदों में नॉटआउट 100 रन बनाए. जबकि श्रेयस अय्यर ने 56 रन बनाए.
भारत की जीत पर अजय जडेजा ने स्पोर्ट्स सेंट्रल के एक शो में पाकिस्तान को आइना दिखाते हुए कहा-
सिवाय टॉस के आपने क्या जीता. आपने दिल भी नहीं जीाता.कई बार होता है कि आप मैच हार जाते हैं, मगर कोई ना कोई ऐसा पल आता है, जिसमें आप दिल तो जीत सकते हैं. वह भी कहीं देखने को नहीं मिला.
अजय जडेजा ने कहा कि उन्हें अपनी भारतीय टीम पर काफी गर्व है और वह टीम के लिए काफी खुश है, मगर थोड़े निराश भी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मैच हुआ, उसे देखकर वह थोड़े निराश है. कई मुकाबला नजर ही नहीं आया. वह टीम इंडिया की जीत के लिए काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें: