विराट कोहली के शतक की वजह से क्‍या टीम इंडिया को पाकिस्‍तान के खिलाफ जीत हासिल करने में हुई देरी? श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान

विराट कोहली के शतक की वजह से क्‍या टीम इंडिया को पाकिस्‍तान के खिलाफ जीत हासिल करने में हुई देरी? श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान
शतक का जश्‍न मनाते विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली ने चौके के साथ सेंचुरी पूरी की.

कोहली ने नॉटआउट 100 रन बनाए.

श्रेयस अय्यर ने पाकिस्‍तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के बाद बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि भारतीय टीम 42.3 ओवर से पहले ही जीत हासिल कर लेती. पाकिस्‍तान को हराने में देरी होने  की वजह भी उन्‍होंने बतााई. पाकिस्‍तान ने पहले बैटिंग करते हुए 242 रन का टार्गेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 42.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. भारत की जीत में विराट कोहली ने 111 गेंदों में नॉटआउट 100 रन बनाए, जबकि अय्यर ने 67 गेंदों में 56 रन बनाए. जीत के बाद उन्‍होंने कहा कि टीम थोड़ा पहले भी जीत सकती थी, क्‍योंकि शुरू में पिच बैटिंग के अनुकूल थी. उन्‍होंने कहा- 

हम थोड़ा पहले जीत सकते थे. पिच शुरू में बल्लेबाजी के लिए अनुकूल थी, लेकिन गेंद पुरानी होने के साथ धीमी हो गई. हम थोड़ा और आक्रामक हो सकते थे.

भारत की बैटिंग


टीम इंडिया की बैटिंग की बात करें तो शुरुआती 4.5 ओवर में भारत ने 31 रन बना लिए थे, जिसमें छह चौके और एक छक्‍का लगा था. इसके बाद गिल ने सातवें ओवर में तीन चौके लगाए. 9 ओवर तक भारत ने एक विकेटपर 63 रन बनाए लिए थे. भारत ने सात की रन रेट से रन जोड़े. कोहली ने हारिस रऊफ के 13वें ओवर में दो चौके लगाए और फिर अगले सात ओवर में भारतीय पारी से एक भी बाउंड्री नहीं निकली. साथ ही गिल भी आउट हो गए.  इसके बाद भारत की पारी थोड़ी धीमी हुई और कोहली काफी संभल पर बैटिंग करते नजर आए. उन्‍होंने श्रेयस अय्यर के साथ पार्टनरशिप की. दोनों ने सिंगल से भारत की पारी को आगे बढ़ाया.

शतक पूरा करने का इंतजार

40 ओवर के बाद भारत जीत से महज 19 रन दूर था.जबकि कोहली को अपना शतक पूरा करने के लिए 14 रन चाहिए थे. अगले ओवर में स्‍ट्राइक पर कोहली के, मगर वह महज एक रन ही जोड़ पाए. 42वें ओवर के बाद भारत को जीत के लिए चार रन की जरूरत थी तो कोहली अपने शतक से पांच रन दूर  थे. अगले ओवर की पहली गेंद पर कोहली सिंगल ही ले पाए, जिससे वह नॉन स्‍ट्राइक पर पहुंच गए. अक्षर पटेल ने इसके बाद सिंगल लेकर कोहली को स्‍ट्राइक दी और ओवर की तीसरी गेंद पर उन्‍होंने चौका लगाकर शतक पूरा करने के साथ ही भारत को जीत दिला दी.  मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कोहली की रनों की भूख की तारीफ करते हुए कहा कि उन्‍होंने कभी नहीं सोचा था कि विराट को रनों के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. वह हमेशा रनों के लिए भूखे रहते हैं. 

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान को हराने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की बजाय इस तिकड़ी को दिया श्रेय, कहा- ये नहीं भूलना चाहिए कि...

Exclusive: सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की शतकीय पारी के बाद दिया बड़ा बयान, कहा- आगे के मैचों...