भारत ने एक बार फिर पाकिसतान को क्रिकेट के मैदान पर धूल चटा दी. दुबई में खेले गए चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से मात दी. इस हार के बाद पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने अपनी ही टीम का मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि अब तो आदत हो गई है. मुकाबले के बाद एक टीवी शो में अकरम ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए कहा एक किस्सा बताया. उन्होंने कहा-
एक व्यक्ति नुजूमी (ज्योतिष) के पास जाता है. अपना हाथ दिखाकर अपने फ्यूचर के बारे में पूछता है.नुजूमी हाथ देखकर कहता है कि तू गरीब है, तू और गरीब हो जाएगा, तू बहुत गरीब हो जाएगा. फिर तुझे आदत हो जाएगी.
अकरम ने आगे कहा-
हम सबको भी आदत हो गई है.
उन्होंने कहा-
हम पिछले कुछ साल से इन्ही खिलाडि़यों से व्हाइट बॉल में हारे जा रहे हैं. अब बोल्ड कदम उठाने का वक्त आ गया है और बोल्ड कदम क्या है. यंग खिलाड़ी, फियरलेस क्रिकेट व्हाइट बॉल में लेकर आए. चाहे आपको 5-6 से बड़े बदलाव करने पड़े, करें बदलाव. आप उन्हें सपोर्ट करें और 2026 वर्ल्ड कप की टीम आप अभी से तैयार करें. बस बहुत हो गया. देख लिया. मौका दे दिया.स्टार बना दिया.
अकरम ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के आंकड़े बताते हुए आगे कहा-
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 60 की औसत से पांच मैचों में 24 विकेट लिए हैं. प्रति विकेट 60 रन और हैरान करने वाला आंकड़ा ये है कि ओमान और यूएस समेत 14 टीमों में पाकिस्तान का बॉलिंग एवरेज दूसरा सबसे खराब है.
रिजवान की आलोचना
पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने सलाह देते हुए कहा कि अब सेलेक्शन कमिटी, कप्तान,कोच को बुलाए और उनसे सेलेक्शन को लेकर सवाल पूछे. खुशदिल शाह, सलमान आगा नहीं लग रहे थे कि वो भारतीय बल्लेबाजों को आउट कर पाएंगे. अकरम ने खुलासा किया कि स्क्वॉड पर लगातर सवाल खड़े हो रहे थे. चेयरमैन ने उन्हें स्क्वॉड बदलने के लिए भी कहा था. उन्होंने करीब एक घंटे की मीटिंग भी थी, फिर उसी स्क्वॉड के साथ बाहर आ गए. उन्होंने कप्तान मोहम्मद रिजवान की लीडरशिप कवालिटी पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था क्या कि उन्हें कौनसे खिलाड़ी चाहिए. अपनी ही कंडिशन को बढ़ नहीं पाए.
ये भी पढ़ें: