Champions Trophy: टीम इंडिया के आराम के दिन प्रैक्टिस को पहुंचा यह स्टार खिलाड़ी, न्यूजीलैंड मैच से पहले 2 घंटे तक किया अभ्यास

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 27 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में आराम का दिन था. इस दिन न तो कोई मैच था और न ही प्रैक्टिस होनी थी. लेकिन टीम इंडिया का एक सितारा अकेले ही प्रैक्टिस के लिए आईसीसी एकेडमी पहुंचा और दो घंटे तक अभ्यास करता रहा.

Profile

SportsTak

Shubman Gill's kit bag in this frame

Shubman Gill's kit bag in this frame

Highlights:

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड से खेलना है.

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.

भारत ने पाकिस्तान पर जीत के बाद दो दिन तक आराम किया.

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 27 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में आराम का दिन था. इस दिन न तो कोई मैच था और न ही प्रैक्टिस होनी थी. लेकिन टीम इंडिया का एक सितारा अकेले ही प्रैक्टिस के लिए आईसीसी एकेडमी पहुंचा और दो घंटे तक अभ्यास करता रहा. इस खिलाड़ी का नाम है- शुभमन गिल. वे 26 फरवरी को जब टीम इंडिया ने प्रैक्टिस की थी तब शामिल नहीं हुए थे. बताया गया था कि वे पूरी तरह से ठीक नहीं हैं. ऐसे में उनके 2 मार्च को न्यूजीलैंड से खेलने पर भी सवालिया निशान लग गए थे. लेकिन शुभमन ने अकेले प्रैक्टिस कर सभी अटकलों को शांत कर दिया.

शुभमन 27 फरवरी को दोपहर में प्रैक्टिस के लिए पहुंचे. दो घंटे तक उनकी प्रैक्टिस चली. इस दौरान टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और दो थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु व नुवान सेनेविरत्ने उनके साथ थे. नायर की देखरेख में शुभमन ने दोनों थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की गेंदों का सामना किया और ग्रुप ए के आखिरी मैच से पहले खुद को अच्छे से मांजा.

भारत ने दो दिन आराम के बाद की प्रैक्टिस

 

भारत ने पाकिस्तान पर जीत के बाद दो दिन तक आराम किया. इसके बाद 26 फरवरी को करीब तीन घंटे तक प्रैक्टिस की. इसमें शुभमन शामिल नहीं हुए थे. साथ ही कप्तान रोहित शर्मा बैटिंग से दूर रहे थे. उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी. इसकी वजह से वह चोट को गंभीर होने से बचने की कोशिश कर रहे थे. यह भी कहा जा रहा है कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से दूर रह सकते हैं. भारत को कीवी टीम से खेलने के दो दिन बाद ही सेमीफाइनल मैच खेलना है.

भारत-न्यूजीलैंड दोनों सेमीफाइनल में पहुंचे

 

भारतीय टीम की ओर से कहा गया है कि वह 28 फरवरी को प्रैक्टिस करेगी और इसके बाद 1 मार्च को आराम करेगी. उसकी तरफ से 28 फरवरी को केएल राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वहीं न्यूजीलैंड 28 फरवरी और 1 मार्च दोनों दिन अभ्यास करेगा. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में जा चुकी हैं. अब बस इन दोनों के मैच से ग्रुप ए के टॉपर का फैसला होगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share