पाकिस्तान के सामने टीम इंडिया की जीत का क्या है प्लान? शुभमन गिल ने कहा - 260 से 280 रन तो...

भारत और पाकिस्तान के बीच अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकबला दुबई में खेला जाना है और इससे पहले टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा और शुभमन गिल

Highlights:

भारत और पाकिस्तान के बीच होगा महामुकबला

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए तैयार टीम इंडिया

भारत और पाकिस्तान के बीच अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकबला दुबई के मैदान में 23 फरवरी को खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया किस प्लान के साथ मैदान में उतरेगी और पहले बैटिंग आने पर या गेंदबाजी आने पर टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ कितने रन का टारगेट लेकर चल रही है. इसको लेकर टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया. 

शुभमन गिल ने क्या कहा ?

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के जीत के प्लान का खुलासा करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, 

हमारा सीधा फॉर्मूला है कि कंडीशन का आकलन करना है और उसके हिसाब से खेलना है. हम पिछले मैच में लकी थे कि पहले फील्डिंग करने का मौका मिला. जिससे विकेट कैसा काम कर रहा है. इसे देखने का मौका मिल गया था. हम निश्चित रूप से आक्रामक और सकरात्मक क्रिकेट खेलेंगे. लेकिन ये सब कुछ विकेट पर निर्भर करता है. 


शुभमन गिल ने आगे कहा, 

इस तरह की पिच पर 260-280 का टोटल अच्छा है. जबकि दूसरे विकेट पर हम 320 या 350 से ज़्यादा का स्कोर बनाने की कोशिश कर सकते हैं. हमारे पास कोई खास लक्ष्य नहीं है. लेकिन, हम किसी भी पिच पर बराबर स्कोर से 15-30 रन ज़्यादा बनाने की कोशिश करते हैं.

ये भी पढ़ें :- 

India-Pakistan मैच में सबसे ज्‍यादा जीरो पर आउट होने वाले पांच बल्‍लेबाज, लिस्‍ट में सचिन तेंदुलकर भी शामिल

मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घटाया 9 किलो वजन, मीठे से रहे दूर, दिन में सिर्फ एक बार खाते थे खाना, पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलने को तैयार पेसर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share