भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों के बीच दुबई में हाईवोल्टेज टक्कर होगी. इस मुकाबले पर पूरी दूनिया की नजर है, मगर इससे पहले क्रिकेट की दुनिया उस वक्त हैरान रह गई, जब एक के बाद एक दो दिग्गजों ने संन्यास का ऐलान कर दिया. दोनों दिग्गजों ने अचानक संन्यास लेकर क्रिकेट जगह को चौंका दिया. शायद ही किसी ने दोनों दिग्गजों के इस टूर्नामेंट के बीच रिटायरमेंट के बारे में सोचा हो.
ADVERTISEMENT
एक दिग्गज के रिटायरमेंट की खबर तो भारत के फाइनल में पहुंचने के तुरंत बाद आ गई. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में चार विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में एंट्री की थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सफर को सेमीफाइनल में ही रोक दिया था. इसके 12 घंटे के अंदर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.
स्मिथ ने संन्यास के ऐलान के साथ ही कहा कि अब लोगों के लिए 2027 के वनडे विश्व कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है. स्मिथ ने अपना वनडे करियर 170 मैचों के साथ समाप्त किया. 170 मैचों में उनके नाम 5800 रन और 28 विकेट दर्ज हैं. वह सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के 16वें पुरुष खिलाड़ी और 12वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
दूसरा रिटायरमेंट
स्मिथ के रिटायरमेंट के बाद बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम ने भी अपने वनडे करियर को अलविदा कह दिया. बांग्लादेश की टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी से ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई थी. रहीम टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच खेले थे, मगर उनका बल्ला नहीं चल पाया. उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा था कि उनके लिए पिछले कुछ सप्ताह काफी चुनौतीपूर्ण रहे थे. वहीं रहीम के नाम 274 वनडे मैचों में 9 शतक और 49 अर्धशतक समेत 7795 रन है.
ये भी पढ़ें: