Exclusive: सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की शतकीय पारी के बाद दिया बड़ा बयान, कहा- आगे के मैचों...

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने शतकीय पारी खेली और नाबाद 100 रन ठोके.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

जीत के बाद एक दूसरे संग मजाक करते विराट कोहली और रोहित शर्मा

Highlights:

भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया

इस जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है

पाकिस्तान का खेल तकरीबन खत्म है

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर भारत को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मेन इन ग्रीन के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 100 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत जीत से सिर्फ 2 रन दूर था, विराट ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया.

विराट पर क्या बोले गावस्कर

भारत के जरिए पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज करने पर दर्शक खुशी से झूम उठे. विराट ने अपना 51वां वनडे शतक जड़ा, जिसका कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने खड़े होकर स्वागत किया. विराट की यह पारी खास थी, क्योंकि भारत को मध्यक्रम में उनके अनुभव की बहुत जरूरत थी.इस बीच स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने मैच के बाद कहा कि, जब आप अच्छी टीम के खिलाफ रन बनाते हैं तो आपका आत्मविश्वास और ज्यादा ऊपर जाता है. पहले मैच में वो लेग स्पिनर के खिलाफ इसलिए आउट हो गए क्योंकि गेंद ज़्यादा बाउंस हो गई. पाकिस्तान का नई गेंद के साथ बॉलिंग अटैक काफी तगड़ा है.

गावस्कर ने आगे कहा कि, विराट ने अच्छी टीम के खिलाफ रन बनाये है. उन्होंने क्रीज पर टाइम बिताया है. जब बल्ले के बीच में गेंद लगती है तो आत्मविश्वास और ऊपर जाता है. कोहली का आत्मविश्वास आगे के मैचों में और ऊपर जाएगा और वो अच्छा करेंगे. शुभमन गिल के साथ भी ऐसा ही हुआ था. पिछले कुछ मैचों से वो शानदार खेल रहे हैं और अब उनकी लय पूरी तरह वापस आ चुकी है. यही विराट के साथ भी होगा.

अंत तक नाबाद रहे विराट कोहली

पांचवें ओवर में रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट ने शुभमन गिल का साथ दिया. इस स्टार बल्लेबाज जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े. गिल ने 52 गेंदों पर 46 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने विराट के साथ तीसरे विकेट के लिए 114 रन की अहम साझेदारी की. अय्यर 67 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और भारत ने हार्दिक पंड्या का विकेट भी गंवा दिया. पूर्व भारतीय कप्तान ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया और भारत को शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया.

कुलदीप यादव भारत के स्टार गेंदबाज रहे और उन्होंने 3 विकेट झटके. हार्दिक पं ड्या ने 2 अहम विकेट झटके. उन्होंने भारत के लिए बड़ी सफलता हासिल की और बाबर आजम को आउट किया. उन्होंने सऊद शकील का बेशकीमती विकेट भी हासिल किया, जिन्होंने 62 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान के लिए शीर्ष स्कोरर रहे. मोहम्मद रिजवान ने 77 गेंदों पर 46 रन बनाए.

मैच के बाद क्या बोले विराट कोहली

विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि, मेरा काम बिल्कुल साफ था. मैं मिडिल ओवरों को कंट्रोल करना चाहता था. मैं स्पिनर्स के खिलाफ रिस्क ने लेकर पेसर्स को अटैक करना चाहता था. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. मैं इसी तरह वनडे खेलता हूं. मुझे मेरा गेम पता है. सबकुछ बाहरी शोर को दबाने के बारे में था. मैं अपनी एनर्जी लेवल को ऊपर उठाना चाहता था. 

ये भी पढ़ें: 

मोहम्मद रिजवान को टीम इंडिया से हार के बाद लगा सदमा, पाकिस्तानी कप्तान ने कहा- हम जीत गए...

मोहम्मद रिजवान भारत से हार के बाद हुए खफा, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार, बोले- हर बार...

विराट कोहली ने शतक ठोक पाकिस्तान को हराने के बाद मांगा वीकऑफ, कहा- 23-24 साल वालों का पता नहीं लेकिन मुझे तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share