मोहम्मद रिजवान भारत से हार के बाद हुए खफा, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार, बोले- हर बार...

मोहम्मद रिजवान भारत से हार के बाद हुए खफा, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार,  बोले- हर बार...
हार के बाद मोहम्मद रिजवान का रिएक्शन

Highlights:

मोहम्मद रिजवान ने हार का ठीकरा टीम पर फोड़ा है

रिजवान ने कहा कि हमारी खराब फील्डिंग के चलते हम हारे हैं

भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर धमाका कर दिया है. टीम इंडिया ने साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल हार का बदला ले लिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है. भारत के लिए ये जीत इसलिए स्पेशल है क्योंकि विराट कोहली ने शतक ठोका. लेकिन पाकिस्तान की हार से टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान को मिर्ची लगी है. रिजवान ने हार के बाद साथी खिलाड़ियों पर जमकर गुस्सा निकाला है. रिजवान ने कहा कि हम हर बार यही गलती करते हैं.

क्यों हुए टीम पर खफा रिजवान

मोहम्मद रिजवान ने हार के बाद कहा कि हमें अपनी फील्डिंग में सुधार करना होगा. हमने मैच में काफी ज्यादा गलतियां की और हम इसे बार बार दोहराते गए. उम्मीद है कि यहां से आगे हम सुधार करेंगे. 

भारत की जीत के बाद मोहम्मद रिजवान ने कहा कि, हमने टॉस तो जीता लेकिन हमें इससे कोई फायदा नहीं मिला. हम 280 रन बनाना चाहते थे लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मिडिल ओवर में कमाल की गेंदबाजी की. जब मैं और सऊद बैटिंग कर रहे थे तो हम और अंत तक खेलना चाहते थे. हमारा शॉट सेलेक्शन खराब था और हमने विकेट गंवा दिए जिसके चलते हम 240 रन ही बना पाए. 

बता दें कि विराट कोहली ने अंत में खुशदिल शाह की गेंद पर धांसू ड्राइव खेली जो कवर्स की ओर गई और इस तरह उन्होंने वनडे करियर का 51वां शतक पूरा किया. विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार शतक ठोका था. विराट कोहली जब 96 रन पर थे तब टीम को जीत के लिए 2 रन और विराट को शतक ठोकने के लिए 4 रन बनाने थे. ऐसे में विराट ने चौका ठोक शतक पूरा कर लिया. विराट ने इसी के साथ वनडे में 14,000 रन भी पूरे कर लिए हैं. 

विराट कोहली ने क्या कहा ?

कोहली ने शतक जड़ने के बाद कहा, 23-24 साल वालों का पता नहीं लेकिन मुझे तो 36 साल की उम्र में अब एक सप्ताह का ऑफ लेना मेरे लिए काफी अच्छा रहेगा. क्योंकि इतना प्रयास करने में मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ती है.

विराट कोहली ने ये बात इसलिए कही है क्योंकि टीम इंडिया अब एक सप्ताह रेस्ट करने वाली है और अगला मुकाबला एक सप्ताह बाद दो मार्च को न्यूजीलैंड के सामने दुबई के मैदान में ही खेलने उतरेगी. 

ये भी पढ़ें: 

मोहम्मद रिजवान को टीम इंडिया से हार के बाद लगा सदमा, पाकिस्तानी कप्तान ने कहा- हम जीत गए...

मोहम्मद रिजवान भारत से हार के बाद हुए खफा, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार, बोले- हर बार...

विराट कोहली ने शतक ठोक पाकिस्तान को हराने के बाद मांगा वीकऑफ, कहा- 23-24 साल वालों का पता नहीं लेकिन मुझे तो...