टीम इंडिया के चैंपियन बनने पर खुद पर काबू नहीं रख सके सुनील गावस्कर, बीच मैदान अकेले किया जमकर डांस, VIDEO वायरल

unil Gavaskar dance Video: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया तो इसके बाद सुनील गावस्कर ने किया शानदार डांस.

Profile

SportsTak

sunil gavaskar dance

टीम इंडिया की जीत के बाद डांस करते सुनील गावस्कर

Highlights:

टीम इंडिया ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी

सुनील गावस्कर ने किया डांस

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हार का स्वाद चखाया. टीम इंडिया की जीत के बाद करोड़ों भारतीय की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा तो भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी जश्न मनाने से खुद को रोक नहीं सके और वह अकेले ही मैदान में कूदते नजर आए. उनके जश्न का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

सुनील गावस्कर ने किया डांस 


दरअसल, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 252 रनों के चेज को एक ओवर पहले ही हासिल कर लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में साल 2000 में न्यूजीलैंड से मिलने वाली हार का बदला भी ले लिया. 25 साल बाद टीम इंडिया ने जब न्यूजीलैंड से हिसाब बराबर किया तो स्टार स्पोर्ट्स पर शो करने के दौरान सुनील गावस्कर ख़ुशी से अकेले डांस करते नजर आए. 

रोहित की कप्तानी में भारत ने जीत दूसरा आईसीसी खिताब 


वहीं टीम इंडिया की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तान में लगातार दूसरी बार आईसीसी खिताब अपने नाम किया. साल 2024 में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और अब इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा अब धोनी के बाद दूसरे कप्तान बन गए हैं. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक भी मैच हारे बिना खिताब पर कब्जा जमाया. 

रोहित और कोहली ने किया डांस 


रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जब लगातार दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीती तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और दोनों ने स्टंप्स उखाड़कर उससे डांडिया खेली. ये वीडियो भी अब जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया पर करोड़ों की बरसात, जानिए भारत और न्यूजीलैंड को ICC से कितनी मिली प्राइजमनी?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share