चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया पर करोड़ों की बरसात, जानिए भारत और न्यूजीलैंड को ICC से कितनी मिली प्राइजमनी?

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया पर करोड़ों की बरसात, जानिए भारत और न्यूजीलैंड को ICC से कितनी मिली प्राइजमनी?
Virat Kohli and Rohit Sharma in frame

Highlights:

भारत बना चैंपियन

टीम इंडिया पर करोड़ों की बरसात

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने एक भी मैच हारे बिना खिताब पर कब्जा जमाया. दुबई में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्ज़ा जमाया. जबकि साल 2013 के बाद भारत ने पहली बार इस टूर्नामेंट में टाइटल जीत हासिल की है. इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया को कितने करोड़ की रकम मिली और रनरअप रहने वाली न्यूजीलैंड कितने करोड़ लेकर घर लौटेगी. इसकी जानकारी भी सामने आ चुकी है. 

भारत और न्यूजीलैंड पर करोड़ों की बरसात 


पाकिस्तान और दुबई में हाइब्रिड मॉडल और होने वाली  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइजमनी का ऐलान आईसीसी ने पहले ही कर दिया था. जिसके चलते टीम इंडिया चैम्पियंस की चैंपियन बनी तो उसे 2.24 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपये का इनाम मिला. वहीं खिताबी मैच में हार झेलने वाली न्यूजीलैंड टीम को 1.12 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये का इनाम मिला है. 


ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को कितने करोड़ मिले 


इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को 5 लाख 60 हजार यूएस डॉलर करीब 4.8 करोड़ रुपए मिले हैं. ये दोनों टीमें अब हारकर घर जा चुकी हैं. वहीं ग्रुप स्टेज से बाहर रहने वाली टीम में पांचवें और छठवें स्थान पर रहने वाली टीम को तीन-तीन करोड़ और सातवें व आठवें स्थान पर रहने वाली टीम को एक-एक करोड़ की  रकम दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दो विकेट लेने के बाद वरुण चक्रवर्ती का दर्द आया बाहर, बड़ा खुलासा करते हुए कहा- मुझे पेनकिलर की...

विराट कोहली ने कुलदीप यादव को Live मैच के दौरान झाड़ा तो ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर...VIDEO