बड़ी खबर: सूर्यकुमार यादव ने चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में जगह नहीं मिलने पर सुनाया दुखड़ा, बोले- दर्द होता है कि...

सूर्यकुमार यादव भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 में खेले थे. लेकिन आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उन्हें भारतीय वनडे टीम में जगह नहीं मिली. सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले इस पर प्रतिक्रिया दी.

Profile

SportsTak

suryakumar yadav Cover Getty

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव.

Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए 37 वनडे मुकाबले खेले.

सूर्यकुमार यादव की भारत के लिए वनडे में औसत 25.76 की है.

सूर्यकुमार यादव का आखिरी वनडे मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 फाइनल था और इसमें उन्होंने 28 गेंद में 18 रन बनाए

सूर्यकुमार यादव भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 में खेले थे. लेकिन आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उन्हें भारतीय वनडे टीम में जगह नहीं मिली. सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले इस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वनडे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने की बात चोट पहुंचाती है. अगर अच्छा खेले होते तो टीम में चुने जाते. सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं. लेकिन वनडे में काफी मौके मिलने के बाद भी छाप नहीं छोड़ पाए. ऐसे में उन्हें बाहर कर दिया गया.

सूर्या ने भारत के लिए 37 वनडे मुकाबले खेले. इनमें वे चार फिफ्टी ही लगा सके और उनके रनों की औसत 25.76 की रही. उनका आखिरी वनडे मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 फाइनल था और इसमें उन्होंने 28 गेंद में 18 रन बनाए थे. इसके बाद से वे 50 ओवर फॉर्मेट की टीम इंडिया से बाहर हो गए.

सूर्या चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं मिलने पर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आगाज से पहले कहा,

इस बात का दर्द होता है कि मैं वनडे क्रिकेट में अच्छा नहीं कर पाया. इस वजह से मुझे चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में जगह नहीं मिली. अगर अच्छा किया होता तो मैं उसमें होता. नहीं चुने जाने पर दुख किस बात का. अगर मैं अच्छा नहीं कर रहा हूं तो जरूरी है कि इस बात को मान लिया जाए. अगर आप स्क्वॉड को देखोगे तो यह बहुत अच्छी टीम है. जो भी वहां हैं, उन सबने अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने उस फॉर्मेट में भारत के लिए बेहतर खेल दिखाया है और घरेलू क्रिकेट भी खेल रहे हैं और मुझे उनके लिए खुशी है. अगर मैंने अच्छा किया होता तो मैं वही रहता. अगर मैंने अच्छा नहीं किया तो जो हकदार है उसे वहां जगह मिलनी चाहिए.

सूर्या ने शमी-बुमराह पर क्या कहा

 

सूर्या ने चैंपियंस ट्रॉफी की भारतीय बॉलिंग को लेकर कहा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी अगर फिट हुए तो वे विरोधियों के लिए घातक हैं. बुमराह सिडनी टेस्ट के बाद से नहीं खेले हैं. वे पीठ में अकड़न से जूझ रहे हैं. सूर्या ने कहा, 'उन दोनों ने काफी क्रिकेट साथ में खेला है. वे अनुभवी गेंदबाज हैं. और जब भी आप भारत के लिए खेलते हैं तो यह अलग भावना होती है. जिम्मेदारी बढ़ जाती है और आपको खेल से प्यार होता है. इसलिए उन्हें साथ में बॉलिंग करते हुए देखना अच्छा लगता है. जैसा कि हमने 2023 वर्ल्ड कप में देखा था. उन्होंने काफी अच्छी बॉलिंग की. और उम्मीद है कि हम इसी तरह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में देखेंगे.'

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share